No Registry No Vote Campaign: देशभर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के फ्लैट ऑनर्स ने नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 'No Registry, No Vote' कैम्पेन चलाया है. इन फ्लैट ऑनर्स का कहना है कि चुनाव के वक्त नेता वादा तो करते हैं कि हम रजिस्ट्री करवा देंगे, लेकिन जब ये चुनाव जीत जाते हैं तो कोई ध्यान तक नहीं देते हैं. यही वजह है कि लोगों ने नो रजिस्ट्री, नो वोट का बोर्ड लगा दिया है. साथ ही उन हजारों लोगों का कहना है कि वे तब तक वोट नहीं देंगे, जब तक उनके फ्लैट्स की रजिस्ट्री ना हो जाए. 


ET की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 46 में गार्डेनिया ग्लोरी, सेक्टर 75 में फ्यूटेक गेटवे और ग्रेटर नोएडा में हिमालयन प्राइड, निराला ग्रीन्स और निराला ग्लोबल सोसाइटीज के लोग इस कैम्पेन में शामिल हैं. यहां फ्लैट ऑनर्स को अभी तक अपने फ्लैट का कब्जा नहीं मिला है और जिन्हें फ्लैट का कब्जा मिल गया है, उन्हें अभी तक उस फ्लैट का मालिकाना हक नहीं मिला है. इन्हें ये हक कब मिलेगा, इसकी भी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसी कारण फ्लैट ऑनर्स लगातार रजिस्ट्री की मांग कर रहे हैं. 


सोसाइटी के लोगों का क्या है कहना 


सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले तो नेता वोट लेने के लिए कह देते हैं कि वो उनके फ्लैट्स की रजिस्ट्री करवा देंगे, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद इन्हें सोसाइटी से कोई मतलब नहीं होता है. वोट लेने के लिए हमें बेवकूफ बनाया जाता है. अब लोगों ने नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जब तक हमारे फ्लैट्स की रजिस्ट्री नहीं होगी, हम वोट भी नहीं देंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी को अपना पैसा नहीं मिलेगा, तब तक उनका घर बनाने का सपना पूरा नहीं होगा.


यह भी पढ़ें:-


Hurun Global Rich List: बीजिंग नहीं अब मुंबई है अरबपतियों का घर, इतिहास में पहली बार छोड़ा पीछे