Loan Offers by UCO Bank: आजकल के समय में लोग सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी (Home Loan), कार और गोल्ड पर इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं. लेकिन, बढ़ती महंगाई और आरबीआई (RBI) के द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) की बढ़ोतरी के बाद से ग्राहकों के लिए लोन लेना मुश्किल हो गया है. लेकिन, देश का एक सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को शानदार ब्याज दर का ऑफर दे रहा है.


यह यूको बैंक द्वारा दिया जा रहा है. बता दें कि बैंक अलग-अलग लोन पर अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बता दें कि बैंक गोल्ड पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट (Loan Offers Discount) दे रहा है. इसमें आपको करीब 1 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
 
यूको बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि यूको बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लोन ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है. बैंक ने बताया है कि वह ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन पर आकर्षक ऑफर दे रहा है.






अलग-अलग लोन पर मिल रहा यह ऑफर
बैंक ने बताया है कि वह अपने ग्राहकों को करीब 0.40 प्रतिशत का अतिरिक्त छूट दे रहा है. अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको 6.90 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा. वहीं बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा है तो आपको 0.55 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी. आपको 7.55 प्रतिशत के ब्याज दर पर कार लोन मिलेगा. वहीं बैंक गोल्ड लोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. बैंक करीब 1 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट गोल लोन पर देता है. इसमें आपको करीब 7.40 प्रतिशत के ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


IRCTC Tour: शिरडी और शनि शिंगणापुर के करना चाहते हैं दर्शन, आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज का उठाएं लाभ


Fact Check: क्या 'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना' के तहत मिल रही है दो लाख रुपए की मदद? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई