Kotak Mahindra Bank and SBI MCLR Revised: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के MCLR रेट में इजाफे फैसले के बाद अब एक और बैंक ने अपने MCLR को रिवाइज किया है. यह बैंक है कोटक महिंद्रा बैंक. कोटक महिंद्रा बैंक ने सीमांत लागत आधारित ब्याज दर-मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) ने एक तरफ बढ़ोतरी की है, वहीं दूसरी तरफ उनकी ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक ने 1 साल के एमसीएलआर में 0.20 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. इसके बाद बैंक की एक साल की MCLR आधारित लोन 8.75 फीसदी से घटाकर 8.55 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा बैंक ने बाकी सभी अवधि की MCLR में इजाफा किया है.


कोटक महिंद्रा बैंक के MCLR के डिटेल्स-
आपको बता दें कि बैंक ने अपने एक साल की मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में कटौती की है और यह 8.55 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं ओवरनाइट एमसीएलआर में बढ़ोतरी के बाद ये 7.80 फीसदी हो गया है. एक महीने का MCLR 8.05 फीसदी, 3 महीने का MCLR 8.20 फीसदी 6 महीने का MCLR 8.40 फीसदी तक पहुंच गया है. 2 साल का एमसीएलआर 8.85 फीसदी और 3 साल का एमसीएलआर अब बढ़कर 9.05 फीसदी तक पहुंच गया है.


स्टेट बैंक के लोन हुए महंगे
कोटक महिंद्रा बैंक से पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने बेंचमार्क आधारित MCLR में बढ़ोतरी का फैसला किया था. बैंक ने MCLR में 15 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया था. यह दरें 15 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. SBI ने एक साल की एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी किया है. अभी तक यह 7.95 फीसदी थी. दो साल और तीन साल की एमसीएलआर को भी 0.10 फीसदी अब 8.25 और 8.35 फीसदी हो गए है. वहीं एक महीने और तीन महीने की एमसीएलआर को 0.15 फीसदी बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है. छह महीने की एमसीएलआर को भी 0.15 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा ओवरनाइट एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.60 फीसदी कर दिया गया है. ऐसे में ग्राहकों को अब सभी तरह के लोग पर ज्यादा ईएमआई चुकाना होगा.


बैंक ग्राहकों पर पड़ेगा असर
कोई भी बैंक जब अपने लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव करता है तो उसका सीधा असर संबंधित बैंक के ग्राहकों पर पड़ता है. एमसीएलआर में वृद्धि किए जाने पर संबंधित बैंक का होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन महंगा हो जाता है. कोटक महिंद्रा बैंक ने आज विभिन्न अवधि की एमसीएलआर में वृद्धि की है. जिससे बैंक के लोन महंगे हो गए हैं.


ग्राहकों पर पड़ेगा असर
आपको बता दें कि किसी भी बैंक के MCLR में कमी या बढ़ोतरी का सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा. इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे लोन महंगे हो जाएंगे. वहीं कोटक महिंद्रा के 1 साल के MCLR आधारित होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन में कमी दर्ज की जाएगी. वहीं बाकी सभी MCLR आधारित लोन पर ईएमआई में इजाफा दर्ज किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Lottery News: गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के भी नहीं थे पैसे! किस्‍मत बदली और एक झटके में बन गई 2.8 करोड़ की मालकिन