Argentina Currency: कतर में आयोजित किए गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) को अर्जेंटीना ने फ्रांस का हराकर जीत लिया. अर्जें​टीना ने पेनल्टी शूटआउट मुकाबले में फ्रांस को 4-2 से हराया. लियोनल मेसी की कप्तानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 को अर्जेंटीना (Argentina) ने 36 साल बाद अपने नाम किया है. सोशल मीडिया पर लियोनल मेसी की चर्चा अब भी जारी है. 


इस बीच, एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अर्जेंटीना की सरकार (Argentina Government) अपने देश 1000 रुपये के नोट पर लियोनल मेसी की फोटो लगाने पर विचार कर रहा है. यह भी दावा किया जा रहा है कि सेंट्रल बैंक ऑफ अर्जेंटीना ने 1000 रुपये के नोट पर नियोलन मेसी की फोटो लगाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है, जिसमें 1000 रुपये के नोट पर मेसी की फोटो लगाने की बात कही गई है.


क्या है 1000 के नोट पर मेसी की फोटो की सच्चाई 


अर्जेंटीना न्यूजपेपर El Financiero के अनुसार, FIFA World Cup 2022 के जीत को अर्जेंटीना यादगार बनाना चाहता है, जिस कारण बीसीआरए की बैठक भी हुई है. बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि वर्ल्ड कप के निशान पर मेसी के चेहरे का उपयोग किया जाए या नहीं? समूह ने 'मजाक में' मेसी को बैंकनोट्स पर भी रखने की बात कही. समाचार रिपोर्ट के अनुसार, 1000-पेसो बिल पर मेसी की तस्वीर आॅनलाइन जारी भी की गई है. 


1978 में जारी हुआ था सिक्का 


गौरतलब है कि अर्जेंटीना ने अपने फर्स्ट वर्ल्ड कप जीत पर 1978  में एक सिक्का जारी किया था. इसी लिंक को देखते हुए सरकार कतर वर्ल्ड कप के सफलता को भी यादगार बनाना चाहती है, लेकिन 1000 रुपये के नोट पर लियोनल मेसी की तस्वीर एक मजाक के तरीके से देखा जा रहा है. 



36 साल बाद जीता वर्ल्ड कप 


फीफा वर्ल्ड कप को अर्जेंटीना तीन बार जीत चुका है. पहली बार 1978 जीत दर्ज की थी. इसके बाद 1986 में अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन तीसरा वर्ल्ड कप जीतने में अर्जेंटीना को 36 साल लग गए. लियोनल मेसी ने फाइनल मुकाबले में 2 गोल दागे थे. पूरे वर्ल्ड कप के दौरान इन्होंने कुल सात गोल दागे थे, जो इस वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने.  


यह भी पढ़ें
Lionel Messi Net Worth: दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं लियोनल मेसी, इतनी है नेटवर्थ