Best Companies to Work in India: प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन (LinkedIn) हर साल भारत में काम करने वाली 25 बेस्ट कंपनियों की लिस्ट को जारी करती है. साल 2024 की भी शीर्ष 25 कंपनियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है. मंगलवार को लिंक्डइन द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक भारत में काम करने वाली शीर्ष कंपनियों की लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर Accenture और Cognizant का नाम है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फाइनेंशियल सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों ने अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा आईटी सेक्टर, डाटा स्टोरेज टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संबंधित कई कंपनियों को भी इस सूची में जगह मिली है.


TCS बनी हुई है टॉप पर


LinkedIn द्वारा जारी की गई शीर्ष 25 कंपनियों की लिस्ट में टीसीएस को सबसे बेस्ट कंपनी का अवार्ड मिला है. टॉप 25 कंपनियों की लिस्ट में 500 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों को शामिल किया गया है. पिछले साल भी कंपनी इस लिस्ट में टॉप पर थी. ऐसे में कंपनी ने अपने स्थान को बरकरार रखा है. वहीं इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मैक्वेरी ग्रुप, पांचवें पर मॉर्गन स्टेनली और छठे स्थान पर Deloitte का नाम है. इस लिस्ट में सातवें स्थान पर Endress+Hauser ग्रुप, 8 वें स्थान पर Bristol Myers Squibb और 9 वें स्थान पर JPMorgan Chase & Co ने अपनी जगह बनाई है. इस लिस्ट में 10वें स्थान पर पेप्सिको का नाम है. टॉप-25 की लिस्ट में HCL, EY, अमेजन, मास्टरकार्ड, आईसीआईसीआई बैंक, Michelin और  Goldman Sachs जैसी कंपनियों के नाम भी शामिल है.


मध्यम आकार की कंपनियों की लिस्ट भी जारी


LinkedIn ने इस साल मध्यम आकार की कंपनियों जिसमें 250 से 500 कर्मचारी हैं उसकी लिस्ट भी जारी की है. इस मिड साइज कंपनियों की लिस्ट में SaaS प्लेटफॉर्म Lentra ने शीर्ष पर अपना स्थान बनाया है. वहीं इस लिस्ट में ट्रैवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप, PRADAN, नाइका और Dream11 को भी स्थान मिला है.


टॉप पर रहा बेंगलुरु


इसके अलावा LinkedIn ने देश के उन शहरों की भी लिस्ट जारी की है जो कंपनियों के लिहाज से सबसे बेस्ट है. इसमें शीर्ष पर आईटी सिटी बेंगलुरु ने अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा इस लिस्ट में हैदराबाद, मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे को भी स्थान मिला है.


ये भी पढ़ें-


Stock Market Holiday: क्या कल रामनवमी के अवसर पर शेयर मार्केट रहेंगे बंद? यहां जानें