LinkedIn List: सोशल मीडिया के प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म एप्लीकेशन लिंक्डइन ने 25 कंपनियों की एक लिस्ट जारी की है. जिसमें कंपनियों के बेस्ट वर्क प्लेस के चलते उन्हें नामित किया गया है. इस लिस्ट में टाटा कन्सलटेंसी सर्विस ( टीसीएस ) को लिंक्डइन ने पहला स्थान दिया है. वहीं अमेजन के वर्क प्लेस को दूसरे और मॉर्गन स्टेनले को लिंक्डइन ने तीसरे स्थान पर रखा है.
बेस्ट वर्क प्लेस के पहलू
लिंक्डइन द्वारा जारी लिस्ट में काम करने के तौर-तरीकों पर खासा ध्यान दिया गया है. इसमें बेस्ट वर्क प्लेस के लिए आठ पहलुओं पर जोर दिया गया है. जिनमें कंपनी की आत्मीयता, स्किल्स ग्रोथ, कंपनी स्टेबिलिटी, एक्सटर्नल अपॉरचुनिटी, लिंग विविधता, शैक्षणिक योग्यता और कंपनी के कर्मचारियों की उपस्थिति को शामिल किया गया है.
स्टार्ट-अप कंपनियों को प्रोत्साहन
इस लिस्ट में 25 में से 17 कंपनियां वे हैं जो कि स्टार्ट-अप बेस्ड हैं. इस लिस्ट में पहली बार ई-स्पोटर्स कंपनियों ने भी जगह बनाई है. जिनमें ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम 11 और गेम्स 24*7 शामिल है. लिंक्डइन द्वारा जारी बेस्ट वर्क प्लेस के लिए टॉप 25 कंपनियों के नाम ये हैं-
1. टाटा कन्सलटेंसी सर्विस2. अमेजन3. मॉर्गन स्टेनले4. रिलायंल इंडस्ट्रीज 5. मैक्वेरी (Macquarie) समूह6. डेलॉयट (Deloitte)7. एनएवी फंड एडमिनिसट्रेशन ग्रुप8. शिनाईजेर (Schneider) इलेक्ट्रिक 9. वायट्रिस10. रॉयल कैरिबियन ग्रुप11. विटेस्को टेक्नोलॉजी12. एचडीएफसी बैंक13. मास्टरकार्ड14. यूबी15. आईसीआईसीआई बैंक16. जेप्टो (zepto)17. एक्सपीडिया ग्रुप18. ई वाई19. जे. पी. मॉर्गन चेज एण्ड कंपनी20. ड्रीम 1121. सिंक्रोनी (Synchrony)22. गोल्डमैन सैक्श (Goldman Sachs)23. वेरिंट24. गेम्स 24*725. टीचमिंट
बेस्ट वर्क लोकेशन
लिंक्डइन की ओर से जारी लिस्ट में कर्मचारियों के लिए बेस्ट वर्क लोकेशन को भी बताया गया है. इसमें बंगलौर का नाम टॉप पर है. इसके साथ ही मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, पुणे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
वर्क सेक्टर
इन 25 कंपनियों में ज्यादातर कंपनी इंजीनियरिंग, कन्सलटिंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, बिजनेस डेवेलपमेंट, सेल्स, कस्टमर सक्सेस, डिजाइन और फाइनेंस से संबंधित हैं.
ये भी पढ़ें: