Jeevan Pramaan Patra Submission Deadline: पेंशनभोगियों के लिए ये खबर जानना जरुरी है. पेंशनधारकों के लिये अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र ( Annual Life Certificate ) जमा कराने की 28 फरवरी 2022 यानि आज आखिरी तारीख है. अगर आज पेंशनर्सधारकों ने अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाणपत्र जमा (Jeevan Pramaan Patra) जमा नहीं कराया तो उनकी पेंशन पर रोक लगा दी जाएगी. 


अगर इस डेडलाइन खत्म होने से पहले पेंशनधारक अपनी लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा कर देते हैं तो उनकी पेंशन चालू रहेगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सभी पेंशनर्स की सुविधा के लिए  लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) सब्मिट करने की डेडलाइन को 30 नवंबर 2021 से बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 तक के लिए कर दिया था.. सरकार ने यह फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया था. आगे भी तारीख को बढ़ाया जाएगा या नहीं इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. इसलिए पेंशनभोगियों को मानकर चलना चाहिए कि आज डेडलाइन खत्म हो रही तो इसलिए लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जरुर जमा कर दें. 


आपको बता दें पेंशनभोगियों को पेंशन हासिल करने के लिये हर वर्ष के नवंबर महीने में जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना जरूरी होता है.  Department of Pension and Pensioners’ Welfare ने 1 दिसंबर, 2021 को एक ज्ञापन के माध्यम से तारीख को आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. झापन के मुताबिक, कई सारे राज्यों में चल रहे कोविड-19 महामारी को देखते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए मौजूदा समय सीमा को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. तारीख आगे बढ़ने के बाद अब, केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगी 28 फरवरी 2022 तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. हालांकि इस एक्सटेंडेड पीरियड के दौरान बिना किसी रुकावट के पेंशन का भुगतान जारी रहा है. 


ऑनलाइन जमा करें जीवन प्रमाणपत्र जमा
-जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम (Online Life Certificate Submission) से जमा कर सकते हैं.
-इसके लिए आप https://jeevanpramaan.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें.
-इसके बाद  बायोमेट्रिक और ऑथेंटिकेशन के माध्यम से आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.
-इसके बाद आप ईमेल आईडी (Email ID) या ऐप (App) की मदद से अपना लाइफ सर्टिफिकेट Submit कर दें.


लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स जरुरी
-आधार कार्ड (Aadhaar Card)
-मोबाइल नंबर (Mobile Number)
-बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Details)
-पेंशन मंजूरी डॉक्यूमेंट्स


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर को मिली मंजूरी, जानें किस दिन बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी!


Petrol Price: बड़ा झटका! 20 रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम, डीजल भी हो गया 15 रुपये महंगा, फटाफट चेक करें नए रेट्स