LIC Policy Surrender: एलआईसी की पॉलिसी सरेंडर करना चाहते हैं लेकिन आपको प्रोसेस नहीं पता तो यहां हर तरह की जानकारी मिलेगी. एलआईसी की पॉलिसी लेने के बाद अगर उसे कंटीन्यू करना नहीं चाहते हैं तो उसे वापस कर सकते हैं जिसे पॉलिसी सरेंडर करना कहते हैं. 


यहां जानें एलआईसी पॉलिसी सरेंडर करने से जुड़ी जरूरी बातें


अगर आपको एलआईसी की पॉलिसी सरेंडर करने के बदले में अपना पैसा वापस चाहिए तो इसे 3 साल तक रखना होगा और 3 साल के बाद इसे सरेंडर करने पर ही आपको पैसा मिलेगा


पॉलिसी वापस करने के बदले आपको सरेंडर वैल्यू मिलती है लेकिन इसके लिए शर्त है कि आपने पूरे तीन साल तक अपनी पॉलिसी का प्रीमियम भरा हो. सरेंडर वैल्यू में आपको पूरा पैसा मिलेगा ऐसा नहीं है. आपको पॉलिसी की वैल्यू के बराबर का पैसा वापस मिलेगा और ये एलआईसी के नियमों के बराबर होगा.


पॉलिसी सरेंडर करने पर कितना मिलता है पैसा
पॉलिसी लेने के पहले साल जितने प्रीमियम भरे गए हैं वो वापस नहीं मिलेंगे. जितने प्रीमियम इसके बाद भरे गए हैं उनका केवल 30 फीसदी पैसा वापस मिलता है. मान लीजिए कि
आपने 3 साल प्रीमियम भरने के बाद पॉलिसी सरेंडर करने का फैसला लिया तो उसके पहले साल का प्रीमियम छोड़कर बाकी 2 साल के भरे गए प्रीमियम का 30 फीसदी पैसा वापस मिलेगा. इसमें अतिरिक्त प्रीमियम, टैक्स वगेरह शामिल नहीं हैं. 


जानिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत


ओरिजिनल पॉलिसी बांड डॉक्यूमेंट के साथ आपको एलआईसी पॉलिसी सरेंडर फॉर्म नंबर 5074 भी देना होगा और इस फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है. आपको बैंक खाते का पूरा विवरण देना होगा और यदि आप सरेंडर फॉर्म का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो एलआईसी का NEFT फॉर्म देना होगा. मूल फॉर्म के साथ आपको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड जैसे आईडी की कॉपी लगानी होगी. इन सब के अलावा आपको हाथ से लिखे लेटर पर ये बताना पड़ेगा कि आप पॉलिसी क्यों सरेंडर कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


LPG Gas Connection Price Hike: नया रसोई गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, देने होंगे इतने पैसे


Jobs In Railways: रेलवे में छिड़ेगा सबसे बड़ा भर्ती अभियान, एक वर्ष में करीब 1.5 लाख लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी