LIC New Jeevan Shanti Yojana: अगर आपको अपने बुढ़ापे की चिंता सता रही है, तो अभी से आपको अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग कर लेनी चाहिए. देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद बीमा कंपनी एलआईसी (LIC India) समय-समय पर कई तरह के प्लान समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर लाती रहती है. इस बार एलआईसी एक शानदार पेंशन प्लान लेकर आई है. इस प्लान की मदद से आपको रिटायरमेंट के बाद रोजाना के खर्चों में आर्थिक सहयोग के लिए पेंशन के तौर पर पैसा मिलता रहता है. जानिए इस प्लान में क्या है खास..


क्या है न्यू जीवन शांति प्लान 


भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कई तरह के पेंशन प्लान मार्केट में है. LIC की इस योजना का नाम न्यू जीवन शांति (LIC New Jeevan Shanti) है, इसका प्लान नंबर. 858 है. आपको इसमें निवेश करने से पहले पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. इसमें निवेश करने से आपको रिटायरमेंट के बाद जीवनभर पेंशन की सुविधा मिलती है.


फिक्स्ड करा सकते है पेंशन 


अगर आपको नौकरी में किसी कारण समय से पहले रिटायरमेंट होना पड़ता है, तो भी इस प्लान के कई फायदे है. रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोगों की आय का जरिया खत्म हो जाता है. जिसके बाद हर व्यक्ति को अपने दैनिक खर्चो का बोझ अचानक बढ़ जाता है. LIC की न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी प्लान है. आप इसे लेते समय ही पेंशन की राशि फिक्स्ड करा सकते है. आपको हर महीने पेंशन की सुविधा मिलती है. 


ये है दो विकल्प 


इस प्लान में आपको दो तरह के विकल्प मिलते है. इसमें पहला विकल्प डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Deferred Annuity for Single Life) है. वहीं दूसरा डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Deferred Annuity for Joint Life) है. पहले ऑप्शन में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम को खरीद सकते है.


क्या है एन्युटी प्लान 


पेमेंट का तरीका अर्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक है. एन्युटी पेमेंट 1 वर्ष, 6 महीने, 3 महीने और वार्षिकी के निहित होने की तारीख से 1 महीने के बाद होगा, यह इस बात पर निर्भर होती है कि एन्युटी पेमेंट का तरीका वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक है या नहीं. पॉलिसी की शुरुआत में वार्षिकी दरों की गारंटी दी जाती है और एन्युटी तब देय होती है जब डेफर्ड पीरियड खत्म हो जाता है.


LIC से एन्युटी दर बढ़ी


एलआईसी ने नई जीवन शांति योजना के लिए एन्युटी दरों को बढ़ा दिया है. एलआईसी ने 5 जनवरी 2023 से एन्युटी रेट्स को बढ़ा दिया गया है. एन्युटी रेट्स के साथ इस योजना का रिवाइज वर्जन बिक्री के लिए मार्केट में उपलब्ध है. 


डेफर्ड एन्युटी का फायदा 


अगर किसी पॉलिसीधारक की किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, और उसके पास डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ प्लान है, तो उसके खाते में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा. अगर पॉलिसीधारक जीवित रहेगा तो उसे पेंशन मिलेगी. डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ में अगर किसी एक व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो दूसरे को पेंशन की सुविधा मिलती है. अगर दोनों व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो सारा पैसा नॉमिनी (Nominee) को मिलता है. 


ऐसे समझें क्या है प्लान 



  • इस स्कीम में निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है.

  • न्यू जीवन शांति स्कीम की न्यूनतम प्लान का प्राइस 1.5 लाख रुपया है.

  • आप इस प्लान में कम से कम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं. 

  • इसमें आप पेंशन को अपनी जरूरत के अनुसार सालाना, 6 महीने, 3 महीने या मासिक के आधार पर मिलेगा.

  • अगर आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करते है, तो आपको 1000 रुपये की पेंशन हर महीने आजीवन मिलेगी.


ये भी पढ़ें 


Rice Export: चावल के निर्यात पर लगे बैन को जारी रख सकती है सरकार, जानिए क्या है बड़ी वजह