किशनगंज: बिहार के किशनगंज में विधान पार्षद आरजेडी नेता कारी सोहैब ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. जेडीयू और आरजेडी की मार्च में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ताजपोशी वाली डील पर एमएलसी ने कहा कि डील बीजेपी के लोग करते हैं जैसे पाकिस्तान से डील कर लेते हैं. कहा कि बिना बुलाए, देश को बिन बताए पाकिस्तान चले जाते हैं और नवाज शरीफ की मां का पैर भी छूते हैं. वहां की बिरयानी खाकर आ भी जाते हैं और देश की बिरयानी पर दंगा कराते हैं.
बीजेपी पर बड़ा आरोप
आगे कहा कि देश की मां बहनों का नाम लेने में उनको शर्म आती है और कपड़े से लोगों को पहचानते हैं, यही तो बीजेपी का चरित्र है. उन्होंने कहा कि सीमांचल के मुस्लिम बाहुल्य इलाके को लेकर बीजेपी की नीयत और नीति कभी साफ नहीं थी और आज भी साफ नहीं है. एसएलसी ने कहा कि कश्मीर के तर्ज पर सीमांचल और बंगाल के कुछ इलाके को मिलाकर बीजेपी के लोग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का प्लान रच रहो हैं. आने वाले दिनों में जिसका जवाब सीमांचल की जनता जरूर देगी.
‘तेजस्वी बिहार का विकास चाहते’
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार का विकास चाहते हैं. उन्हें पद का कोई लालच नहीं है. एआईएमआईएम को महागठबंधन की रैली में शामिल नहीं करने के सवाल पर उन्होंने पार्टी का बिना नाम लिए कहा कि वैसे तमाम लोग जो देश में कट्टरपंथी फैलाकर देश और समाज को बांटना चाह रहे हैं, वैसे लोगों के खिलाफ महागठबंधन की लड़ाई है. एमएलसी कारी मोहम्मद सोहैब ने 25 तारीख को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित महारैली में भाग लिया. किशनगंज की युवा पीढ़ी बढ़ चढ़ कर भाग ले, इसे लेकर युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किशनगंज पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Crime News: भागलपुर में अपराधियों ने उपसभापति के पति को मारी गोली, लोगों ने एक को दबोच कर जमकर पीटा, दूसरा फरार