LIC New Endowment Plan : अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की पॉलिसी में निवेश करने का प्लान बना रहे है. साथ ही आपको सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न भी चाहिए. तो आपके लिए एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान (LIC New Endowment Plan) लेकर आई है. इस प्लान में आपको कई तरह की सुविधा मिलती हैं. एलआईसी के इस प्लान में आप रोजना 71 रुपये का निवेश करते है तो आपको लगभग 48 लाख रुपये का कोष मैच्योरिटी के तौर पर मिलता है. 


इस उम्र में करें निवेश
एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान में निवेश के लिए आपकी उम्र 18 साल से उम्र 52 साल के बीच होनी चाहिए. इस प्लान में व्यक्ति अपने करियर की शुरूआत में निवेश करता है. तो उसे भविष्य में अच्छी खासी रकम मिलती है, जिसका इस्तेमाल वह किसी भी काम में कर सकता है.


क्या है प्लान 
एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान में आप 18 साल की उम्र में 10 लाख के सम अश्योड लेते हैं, जिसकी अवधि 35 साल है, तो आपको पहले साल 26,534 रुपये सालाना प्रीमियम देना होगा, जबकि दूसरे साल आपको 25,962 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस प्लान के तहत आप क्वॉटरली या फिर एनुअली मोड में प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. अगर आप रोजाना 71 रुपये की बचत करते हैं, तो आपको 48.75 लाख रुपये की मैच्योरिटी मिल जाएगी.


मिलेगा लाइफ इंश्योरेंस कवर 
अगर इस प्लान को लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु प्लान की मैच्योरिटी से पहले हो जाती है, तो पॉलिसी होल्डर के उत्तराधिकारी को इंश्योरेंस की राशि और लाइफ कवर की राशि का भुगतान किया जाएगा. यह कवर पॉलिसी का पहला प्रीमियम जमा कराने के बाद शुरू हो जाता है. पॉलिसी धारक की मृत्यु होती है. तो कंपनी नॉमिनी को प्रीमियम के आधार पर 10,45,000 से 48,75,000 के बीच की राशि का भुगतान करेगी.  आपको इस प्लान के तहत निवेश करने पर प्रीमियम के तौर पर सिर्फ 9,09,242 रुपये का भुगतान करना होता, जिस पर कंपनी आपको मैच्योरिटी के समय पर 48,75,000 रुपये देगी.


ये भी पढ़ें


Real Estate: रेडी टू मूव फ्लैट और अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी में क्या लेना रहेगा सही, जानिए फायदे और नुकसान