LIC Dhan Sanchay Policy Benefits: भारतीय जीवन बीमा कंपनी (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है. यह समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की पॉलिसी लॉन्च करती रहती है. इसके जरिए वह देश के हर वर्ग के लोगों को लिए निवेश के दरवाजे खोलती है. हाल ही में कंपनी ने एक नई बीमा पॉलिसी को लॉन्च किया है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी धन संचय प्लान (LIC Dhan Sanchay Plan). इस पॉलिसी में निवेश करके आप इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) के साथ-साथ सेविंग का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही पॉलिसी होल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाने की स्थिति में उनके परिवार को डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलता है. आइए जानते हैं एलआईसी के धन संचय पॉलिसी के डिटेल्स-


क्या है एलआईसी धन संचय पॉलिसी?
गौरतलब है कि एलआईसी के द्वारा लॉन्च किया गया धन संचय प्लान एक एक नॉन लिंक्ड (Non Linked), पार्टिसिपेटिंग (Participating), इंडिविजुअल (Individual) , सेविंग प्लान लाइफ इंश्योरेंस (Saving Life Insurance Plan) है. इस प्लान की खास बात ये हैं कि यह निवेशकों को मैच्योरिटी से पहले लेआउट अवधि में गारंटीड इनकम बेनिफिट का लाभ भी देती है. ऐसे में आखिरी प्रीमियम में लोगों को गारंटेड टर्मिनल बेनिफिट मिलता है.


जानें एलआईसी धन संचय पॉलिसी के डिटेल्स-
इस पॉलिसी को निवेशक 5 से 15 साल तक की अवधि के लिए खरीद सकते हैं. इस स्कीम पर निवेशकों को लोन की सुविधा भी मिलती है. अगर इस टाइम पीरियड में पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसे परिवार को डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलेगा. इस पॉलिसी के एक सबसे खास बात ये है कि यह आपको निवेश के कुल चार ऑप्शन देता है. ऑप्शन ए और बी में आपको कम से कम  3,30,000 रुपये के सम एश्योर्ड मिलता है. वहीं ऑप्शन सी में सम एश्योर्ड की वैल्यू है 2,50,000 रुपये. वहीं इस पॉलिसी के आखिरी ऑप्शन यानी डी में निवेशक को  22,00,000 रुपये का सम एश्योर्ड मिलता है.


निवेश करने की उम्र
इसमें अधिकतम लाभ की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए कम से कम आपकी उम्र 3 साल होनी चाहिए. वहीं मैक्सिमम उम्र ऑप्शन के अनुसार अलग-अलग है. ए और बी में 50 साल, सी में 65 और डी में अधिकतम 40 साल की उम्र रखी गई है.


मिलेगा पूरे 22 लाख का लाभ
इस पॉलिसी में आप 5, 10 और 15 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. खास बात ये है कि आप कितने साल तक निवेश करेगा इतने साल तक इस स्कीम का रिटर्न मिलेगा. 10 साल का प्लान चुनने पर 10 साल तक इनकम होगा. इस पॉलिसी में मिनिमम प्रीमियम 30,000 रुपये सालाना है. इस प्लान में निवेशक की मृत्यु होने पर कम से कम 2.50 लाख रुपये और अधिकतम 22 लाख रुपये तक मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Cashback SBI Card: कैशबैक एसबीआई कार्ड लॉन्च! हर खरीद पर मिलेगा इतना फायदा


PM Kisan Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी! इस तारीख तक मिल सकते हैं 12वीं किस्त के पैसे, जानें कैसे करें चेक