LIC Jeevan Azad: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जीवन आजाद (Plan No. 868) पॉलिसी लॉन्च कर दी है. यह एक नया सेविंग और जीवन बीमा प्लान है. भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन आजाद के तहत लोगों को सुरक्षा और बचत का लाभ दे रही है. इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर (Sum Assured) दिया जाता है. साथ ही कई और लाभ भी एलआईसी जीवन आजाद योजना के तहत दिए जाते हैं.


LIC जीवन आजाद एक सीमित अवधि की पेमेंट एंडोमेंट प्लान है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. योजना लोन की सुविधा के साथ ही आवश्यकताओं का भी ध्यान रखती है. यह मैच्योरिटी की डेट पर जीवित बीमित व्यक्ति को एक गारंटी एकमुश्त राशि देती है. आइए जानते हैं कौन इसका लाभ उठा सकता है. 


कितना सम एश्यार्ड 


LIC Jeevan Azad योजना के तहत के तहत कम से कम 2 लाख रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाता है. यह पॉलिसी 15 से 20 सालों के लिए ली जा सकती है. 


कितने साल तक देना होगा प्रीमियम 


प्रीमियम पेमेंट के तहत टर्म कैलकुलेट माइनस 8 वर्ष पर की जाती है. इसका मतलब है कि अगर आप 20 साल का प्रीमियम चुनते हैं तो (20-8) यानी 12 साल तक एलआईसी जीवन आजाद के तहत प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस योजना के तहत आप प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही,​ तिमाही  या मंथली आधार पर जमा कर सकते हैं. 


कितनी होनी चाहिए उम्र 


अगर आप एलआईसी आजाद योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 90 दिन से लेकर अधिकतम 50 साल की होनी चाहिए. यानी कि 90 दिन के बच्चे के नाम से भी यह पॉलिसी ली जा सकती है. इसके साथ ही आप 50 साल के हैं तो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 


डेथ बेनेफिट 


अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति की मौत मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो इस योजना के तहत लाभ ​दिया जाएगा. डेथ बेनेफिट बेसिक सम एश्यार्ड के बराबर या एनुअलाइज प्रीमियम का सात गुना होगा. डेथ बेनेफिट कुल भुगतान हुए प्रीमियम का 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा. 


यह भी पढ़ें 


Mukesh Ambani: दुनिया के टॉप सीईओ की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंचे मुकेश अंबानी, जानिए किन लोगों को पछाड़ा