LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ की तैयारियों जोर शोर से चल रही है और सरकार अगले कुछ दिनों के भीतर आईपीओ को लॉन्च कर सकती है. लेकिन रूस यूक्रेन युद्ध, बढ़ती महंगाई और ब्याज दरें बढ़ने की आशंकाओं के मद्देनजर सरकार एलआईसी के आईपीओ को आकर्षक बनाने के लिए हरसंभव प्रया करने में जुटी है. निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने खातिर रिझाने के लिए सरकार एलआईसी के वैल्यूएशन में कटौती करने पर विचार कर रही है. 


वैल्यूएशन में कटौती संभव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार एलआईसी के वैल्यूएशन में 30 फीसदी तक की कटौती कर सकती है. पहले एलआईसी का वैल्यूएशन 16 लाख करोड़ रुपये आंका गया था. लेकिन अब उसे घटाकर 11 लाख करोड़ करने पर विचार कर रही है. 


निवेशकों को लुभाने की तैयारी 
दरअसल सरकार एलआईसी के आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों को निराश नहीं करना चाहती है. सरकार की मंशा है कि एलआईसी के शेयर की ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज पर शुरू हो तो उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हासिल हो. आपको बता दें एलआईसी के 27 करोड़ के करीब पॉलिसीधारक हैं जबकि देश में डिमैट खाधारकों की संख्या केवल 8 करोड़ के करीब है. उसमें भी 50 लाख के करीब जिन लोगों ने डिमैट अकाउंट खुलवाये हें वे एलआईसी के पॉलिसीधारक हैं. इन लोगों ने इसलिए डिमैट अकाउंट खुलवाये क्योंकि उन्हें आवेदन करने पर डिस्काउंट में एलआईसी का शेयर मिलेगा और उनके लिए आईपीओ कोटा रिजर्व भी रखा गया है. 


IPO का साइज छोटा हो सकता है
पहले जहां सरकार एलआईसी आईपीओ के जरिए 60000 करोड़ रुपये से ज्यादा का आईपीओ लाने की तैयारी में थी अब उसके साइज को घटाकर 37,500 करोड़ रुपये किया जा सकता है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते एलआईसी शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास आईपीओ के लिए रिवाईज्ड ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है. 


वैल्यूएशन घटाने का क्या होगा फायदा!
आईपीओ के साइज घटाने और वैल्यूएशन घटाने का निवेशकों को फायदा हो सकता है. इससे आईपीओ के प्राइस बैंड कम रखने में मदद मिलेगी. आईपीओ का प्राइस बैंड पेटीएम के आईपीओ के समान महंगा नहीं होगा तो बेहतर रिटर्न की उम्मीद में ज्यादा निवेशक एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आगे आयेंगे. जिससे शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद निवेशकों को ज्यादा फायदा मिल सकेगा. 


ये भी पढ़ें


इस राज्य में महंगाई का डबल अटैक, CNG के दाम पांच रुपये बढ़े, PNG भी 4.50 रुपये महंगी


Uber Ola Hikes Prices: महंगे पेट्रोल डीजल और सीएनजी का असर. Uber-Ola की सवारी हुई महंगी