LIC Housing Finance Hikes Home Loan Rate: नए साल में आपके होम लोन की ईएमआई महंगी होने जा रही है. एचडीएफसी के बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस ने भी होम लोन महंगा कर दिया है. कंपनी ने होम लोन के ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है जिसके बाद ना केवल घर खरीदने वाले नए लोगों को महंगे रेट पर होम लोन मिलेगा बल्कि जिन लोगों ने पहले से होम लोन लिया है उनकी ईएमआई महंगी हो जाएगी. 


एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस की न्यूनत्तम होम लोन रेट 8.30 फीसदी से बढ़कर अब 8.65 फीसदी हो गई है. एलआईसीएचएफ ने बयान में कहा कि उसने कर्ज पर ब्याज दर से संबंधित एलआईसी हाउसिंग मुख्य ऋण दर (एलएचपीएलआर) में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि की है. कंपनी के एम और सीईओ वाई विश्वानाथ गौड़ा ने कहा, दरों में बढ़ोतरी बाजार की परिस्थितियों को देखते हुए की गई है. 


आईए जानते हैं कितने बढ़ेगा ईएमआई का बोझ


25 लाख रुपये के होम लोन पर


मान लिजिए किसी व्यक्ति ने एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस से 25 लाख का होम लोन 20 सालों के 8.30 फीसदी के ब्याज दर पर लिया हुआ था तो उसे 21380 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा था. लेकिन होम लोन के ब्याज दरों के बढ़ाने के बाद उसे 8.65 फीसदी के ब्याज दर के हिसाब से 21,934 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा. यानि हर महीने 554 रुपये ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा. 



40 लाख रुपये के होम लोन पर 


अगर किसी व्यक्ति ने 40 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लिया हुआ था जिसपर 8.55 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 34840 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा था. लेकिन अब 8.90 फीसदी ब्याज दर हो जाएगा उस हिसाब से 35,732 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा. यानि हर महीने 892 रुपये ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा.   


महंगे रेपो रेट का असर 


8 दिसंबर के आरबीआई ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद बैंकों से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां ब्याज दरें बढ़ाते जा रहे हैं. 2022 में आरबीआई ने पांच चरणों में रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया है. 


यह भी पढ़ें


Year Ender 2022:  स्‍टॉक मार्केट के इन सेक्‍टर्स ने निवेशकों को किया मालामाल, लुटिया डुबोने वाले सेक्‍टर्स भी कम नहीं