Tech Sector Layoffs 2023: भारत समेत पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का असर जिस क्षेत्र पर सबसे ज्यादा पड़ा है वह है टेक सेक्टर. हर दिन हजारों की संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है. दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियां जैसे मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर आदि ने दो से तीन चरणों में छंटनी कर चुकी हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के टेक इंडस्ट्री में कुल 3 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो चुके हैं. layoffs.fyi. के डाटा के मुताबिक जनवरी से मार्च 2023 तक 500 से अधिक टेक कंपनियों ने 1.5 लाख से अधिक लोगों को नौकरी से निकाला है. इतनी बड़ी संख्या में छंटनी के बावजूद भी टेक क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैलरी ऑफर किया जा रहा है. कई कंपनियां कर्मचारियों की भर्ती भी कर रही हैं.


टेक इंडस्ट्री में मिल रही सबसे ज्यादा सैलरी


ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि पिछले कुछ सालों में टेक इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. लोगों की बड़े पैमाने पर छंटनी की जा रही है, लेकिन आज भी यह क्षेत्र  सबसे ज्यादा सैलरी ऑफर करने वाला बना हुआ है. आज भी लोगों इस क्षेत्र में 120 डॉलर यानी करीब 9,882 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से पेमेंट मिल रहा है. ऐसे में यह दुनिया की सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब है.


उदाहरण के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट अपने कर्मचारियों को हर घंटे 90 डॉलर यानी 7,411 रुपये के हिसाब से सैलरी देता है. वहीं एक PHD स्कॉलर को केवल 45 डॉलर यानी 3,705 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी मिलती है. ऐसे में टेक वर्कर की सैलरी पीएचडी स्कॉलर से दोगुना है.


टेक कंपनियों में हो रही लगातार छंटनी


ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पिछले कुछ महीनों में सबसे ज्यादा बड़े पैमाने पर छंटनी की है. कंपनी ने कुछ 27,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. कंपनी ने मार्च में 9,000 लोगों की छंटनी की है. इसके अलावा कंपनी ने जनवरी में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. वहीं फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा दूसरे चरण की छंटनी में ने कुल 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.


वहीं पिछले साल नवंबर में कुल 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था. गूगल ने जनवरी में कुल 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. दिग्गज आईटी कंपनी एक्सेंचर ने भी अगले 1.5 लाख में 19,000 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बनाया है. इस तरह कई टेक कंपनियां पिछले कुछ महीनों से लगातार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. 


ये भी पढ़ें-


Vande Bharat Express: दक्षिण भारत को एक बार फिर मिलने जा रहा वंदे भारत का तोहफा, इन राज्यों को जोड़ेगी ट्रेन