Larsen & Toubro: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने मंगलवार, 3 जून को राजस्थान सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. कंपनी ने BSE को दी गई फाइलिंग में कहा, 1,000 से 2,500 करोड़ का यह प्रोजेक्ट L&T के जल और अपशिष्ट उपचार व्यवसाय वर्टिकल को राजस्थान के सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग से मिला है. 

कंपनी को करने होंगे ये काम 

कंपनी ने बताया कि  L&T ने राजस्थान ग्रामीण जलापूर्ति एवं फ्लोरोसिस न्यूनीकरण परियोजना के चरण II, पैकेज-1 के लिए ईपीसी ऑर्डर जीता है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 5,251 किलोमीटर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन पाइपलाइन्स की सप्लाई और इंस्टॉलेशन, 40 मेगालिटर की कैपेसिटी वाले 38 ग्राउंड लेवल जलाशयों का निर्माण और 25 एमएल की कुल क्षमता वाले 132 ओवरहेड सर्विस जलाशयों का निर्माण करना होगा.  

L&T के पास  अजमेर का भी एक प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट का मकसद राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी के 285 गांवों और कस्बों में पेयजल की मांग को पूरा करना है. कंपनी के पास एक और प्रोजेक्ट भी है, जो अजमेर जिले में केकड़ी-सरवर सेक्टर पर वॉटर सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने और रि-हैब करने से संबंधित है. इस प्रोजेक्ट के तहत 43 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन पाइपलाइनों की स्पलाई और इंस्टॉलेशन शामिल है. 

L&T ने राजस्थान में अब तक ऐसे ही वॉटर रिलेटेड 24 प्रोजेक्ट्स के काम सफलतापूर्वक पूरे किए है. इन दो नए प्रोजेक्ट्स में दस सालों का ऑपरेशन एवं मैंटेनेंस के साथ-साथ इलेक्ट्रो-मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, ऑटोमेशन और SCADA काम की भी जिम्मेदारी कंपनी पर है. इसके अलावा, 1 साल तक किसी भी खामी को सुधारने की भी जिम्मेदारी है. 

कंपनी को एक साल में मिले इतने ऑर्डर

बता दें कि लार्सन एंड टुब्रो 30 बिलियन अमरीकी डॉलर की भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी को 3,56,600 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले, जो पिछले साल से 18 परसेंट ज्यादा है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर 2,55,700 करोड़ रुपये हो गया.

कंपनी की ऑर्डर बुक 5,79,100 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो साल-दर-साल 22 परसेंट ज्यादा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए 34 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.  मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5,497 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 25 परसेंट ज्यादा है. वहीं, 11 परसेंट की उछाल के साथ कंपनी की कमाई 74,392 करोड़ हो चुकी है. 

 

ये भी पढ़ें:

अडानी एयरपोर्ट्स ने कई बड़े बैंकों से जुटाए 750 मिलियन डॉलर, सेलेबी के 'आउट' होने के बाद अब यह है कंपनी का प्लान