FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को भले ही हार मिली हो, पर स्टार खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे ने सभी का दिल जीत लिया. मेसी की टीम को कड़ी टक्कर देने के साथ ही उन्होंने फ्रांस की वापसी कराई और गेम को पेनल्टी शूटआउट तक ले गए. हालांकि यहां फ्रांस 4-2 से मुकाबला हार गई. एमबाप्पे के शानदार प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर मेसी के बाद सबसे अधिक चर्चा हो रही है. 


एमबाप्पे ने फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक गोल दागकर गोल्डन बूट अपने नाम किया है. लेकिन क्या आप इनकी सैलरी और नटवर्थ के बारे में जानते हैं. आइए जानते हैं एमबाप्पे के पास कुल कितनी संपत्ति है और लियोनल मेसी से इनकी संपत्ति कितनी कम है? 


किलियन एमबाप्पे Kylian Mbappé की नेटवर्थ और सैलरी 


celebritynetworth वेबसाइट और फोर्ब्स के मुताबिक, फ्रांस के इस स्टॉर फुटबॉलर की कुल संपत्ति 150 मिलियन डॉलर है. वह सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. 23 साल के एमबाप्पे हर साल 10 मिलियन डॉलर से कमाते हैं और इनका मूल वेतन 53 मिलियन डॉलर है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, एमबाप्पे ने मई 2022 के दौरान 46.74 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. बता दें कि वर्तमान में मेसी की कुल संपत्ति 600 मिलियन डॉलर है. 


रोनाल्डो और मेसी को पीछे छोड़ा


Sportico के सितंबर 2022 में जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार एम्बाप्पे ने रोनाल्डो और मेसी को पीछे छोड़ दिया है. उनकी कुल वार्षिक आय 132.80  मिलियन डॉलर आंकी गई है. एमबाप्पे का Nike, के साथ बिजनेस पार्टनशिप भी है. 



फुटबॉलर को खोजने के लिए किया दान


एम्बाप्पे ने लापता फुटबॉलर एमिलियानो साला को खोजने के लिए एक निजी मिशन को क्राउडफंडिंग अभियान के लिए 34,000 डॉलर का दान दिया, जिसका विमान इंग्लिश चैनल पर लापता हो गया था. बाद में उन्होंने विमान के लापता पायलट डेविड इब्बॉटसन की खोज के लिए 34,000 डॉलर का दान दिया था. 2018 वर्ल्ड कप के दौरान एमबाप्पे ने 500,000 डॉलर विश्व कप बोनस को विकलांग बच्चों का समर्थन करने वाले एक चैरिटी को दान कर दिया था. 


यह भी पढ़ें 
Lionel Messi Net Worth: दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं लियोनल मेसी, इतनी है नेटवर्थ