Kotak Mahindra Bank FD Rates: देश में बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अपने रेपो रेट (Repo Rate) में कुल दो बार बढ़ोतरी की है. फिलहाल रेपो रेट 4.90 प्रतिशत है. ऐसा करने के बाद से ही लगातार बैंकों का एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ब्याज बढ़ाने का सिलसिला जारी है. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)  ने एक बार फिर अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें कल से यानी 26 जुलाई 2022 से लागू कर दी गई हैं.


बता दें कि बैंक ने 365 से लेकर 389 दिनों की एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. पहले यह ब्याज दर 5.50 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 5.60 प्रतिशत कर दिया गया है. अगर आप भी बैंक में एफडी कराने की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा (Kotak Mahindra Bank FD Rates) अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं-


2 करोड़ से कम की एफडी पर मिलने वाला ब्याज-



  • 7-14 दिन- 2.50%15-30 दिन- 2.50%

  • 31-45 दिन- 3.00%

  • 46-90 दिन- 3.00%

  • 91-120 दिन- 3.50%

  • 121-179 दिन- 3.50%

  • 180 दिन- 4.75%

  • 181-269 दिन- 4.75%

  • 270 दिन- 4.75%

  • 271-363 दिन- 4.75%

  • 364 दिन-5.25%

  • 365-389 दिन-5.60%

  • 391 दिन से 23 महीने- 5.75%

  • 23 महीने- 5.75%

  • 23 महीने 1 दिन-2 साल से कम- 5.75%

  • 2 से 3 साल से कम- 5.75%

  • 3 से 4 साल से कम- 5.90%

  • 4 से 5 साल से कम- 5.90%

  • 5 से 10 साल तक- 5.90%


बैंक ने आरडी की ब्याज दरों में भी किया बदलाव
आपको बता दें कि 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के अलावा बैंक ने अपने रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Scheme) पर मिलने वाले ब्याज दर में भी बदलाव किया है. बैंक ने 12 महीने की आरडी (RD Scheme) पर मिलने वाले ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. हम आपको आरडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बता रहे हैं-



  • 6 महीने-4.75%

  • 9 महीने-4.75%

  • 12 महीने-5.60%

  • 15 महीने-5.65%

  • 18 महीने-5.65%

  • 21 महीने-5.65%

  • 24 महीने-5.75%

  • 27 महीने-5.75%

  • 30 महीने-5.75%

  • 33 महीने-5.75%

  • 3 से 4 साल तक-5.90%

  • 4 से 5 साल तक-5.90%

  • 5 से 10 साल तक-5.90%


ये भी पढ़ें-


Railway Update: बाढ़ और बारिश का असर! आज रेलवे ने कुल 136 ट्रेनों को किया कैंसिल, 40 के रूट में बदलाव


Fraud Case Reported: 3 महीनों में अनऑथराइज्ड बैंकिंग ट्रांजेक्शन की 28,269 शिकायतें दर्ज, सरकार ने दी जानकारी