Fixed Deposit Rates: कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और यस बैंक (Yes Bank)  के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. दोनों बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने अलग-अलग अवधि की एफडी पर ब्याज (FD Rate of Interest Hike) दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक ने अपनी 2 करोड़ से कम की डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि 7 से 10 साल तक की एफडी पर बैंक 2.50 प्रतिशत से लेकर 5.90 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह नई दरें 10 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है.


वहीं देश के एक और बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी यस बैंक ने भी अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक अपने ग्राहकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर कर रहा है. यह नई दरें कल यानी 10 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं. आइए जानते हैं इन नई दरों के बारे में जानते हैं-


कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी रेट्स- (2 करोड़ से कम)-



  • 7-14 दिन- 2.50%

  • 15-30 दिन- 2.65%

  • 31-45 दिन- 3.25%

  • 46-90 दिन- 3.25%

  • 91-120 दिन- 3.75%

  • 121-179 दिन- 3.75%

  • 180 दिन- 5.00%

  • 181-269 दिन- 5.00%

  • 270 दिन- 5.00%

  • 271-363 दिन- 5.00%

  • 364 दिन-5.25%

  • 365-389 दिन-5.75%

  • 391 दिन से 23 महीने- 5.85%

  • 23 महीने- 5.85%

  • 23 महीने से 2 साल- 5.85%

  • 2 से 3- 5.85%

  • 3 से 4- 5.90%

  • 4 से 5- 5.90%

  • 5 से 10- 5.90%


यस बैंक की एफडी रेट्स- (2 करोड़ से कम)-



  • 7 से 14 दिन की एफडी- 3.25%

  • 15 से 45 दिन की एफडी- 3.70%

  • 46 से 90 दिनों की एफडी- 4.10%

  • 3 से 6 महीने तक- 4.75%

  • 6 से 9 महीने तक- 5.50%

  • 9 से 12 महीने तक- 5.75%

  • 1 से 18 महीने तक- 6.25%

  • 18 महीने से 3 साल तक- 6.75%

  • 3 से 10 साल तक- 6.75%


कई बैंकों ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दर
RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार कई बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. 5 अगस्त को आरबीआई की समीक्षा बैठक में यह देश में बढ़ रही महंगाई पर कंट्रोल (Inflation Control) करने के लिए 50 बेसिस प्वाइंट्स (Basis Points) की बढ़ोतरी की है. इससे पहले आरबीआई ने मई और जून के महीने में भी रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. फिलहाल रेपो रेट 5.40% है. आरबीआई के इस फैसले के बाद से ही लगातार कई बैंक जैसे बंधन बैंक (Bandhan Bank), केनरा बैंक (Canara Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) की एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.


ये भी पढ़ें-


Railway Update: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट! आज कुल 145 ट्रेनें कैंसिल, 8 ट्रेन डायवर्ट


Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से नई दिल्ली-कटरा के बीच 2 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और समय