Fixed Deposit Rates Increased:  आरबीआई (RBI) ने पिछले पांच महीनों में चार अपनी ब्याज दरों में इजाफा करने का फैसला किया है. ऐसे में इसका सीधा असर बैंकों की डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) और लोन की ब्याज दरों पर पड़ा हैं. पिछले कुछ वक्त में देश के कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) की ब्याज दरों में इजाफे का फैसला किया है. अब इस लिस्ट में दो प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों का नाम शामिल हो गया हैं. यह बैंक हैं कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) . इन दोनों बैंकों ने अपने 2-2 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं कि दोनों बैंक के कस्टमर को कितना रिटर्न मिलने वाला है और यह दरें कब से लागू हो रही हैं.


कोटक महिंद्रा बैंक की FD रेट्स-
आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank FD Rates) ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह दरें 19 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक अपने सामान्य नागरिकों को 2.50% से लेकर 6.10% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को 3.00% से लेकर 6.60% तक ब्याज दर ऑफर किया जा रही हैं. यह दरें 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ऑफर किया जा रहा है. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank FD Rates) अपने सामान्य ग्राहकों को 7 से 14 दिन की एफडी पर 2.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं 15 से 30 दिन की एफडी पर बैंक 2.75%, 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.25%, 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.25%, 91 से 120 दिन की एफडी पर 3.75%, 121 से 179 दिन की एफडी पर 4.00%, 180 दिन की एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक 5.00% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं.


181 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी पर बैंक 5.00%, 270 दिन की एफडी पर 5.00%, 271 से लेकर 363 दिन की एफडी पर 5.25%, 364 दिन की एफडी पर 5.50%, 365 से 389 दिन की एफडी पर 6.00%, 390 दिन की एफडी पर 6.10%, 391 दिन से 23 महीने की एफडी पर 6.10%, 23 महीने की एफडी पर 6.20%, 23 महीने से लेकर 3 साल तक 6.20%, 2 से 3 साल की एफडी पर 6.20%, 3 से 4 साल की एफडी पर 6.10%, 4 से 5 साल तक की एफडी पर 6.10% और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.10% ब्याज दर कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को ऑफर कर रहा है.


इंडसइंड बैंक की FD रेट्स-
प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank FD Rates) ने भी अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह दरें 18 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट की अनुसार सामान्य नागरिकों को 7 से 10 साल तक की एफडी पर 3.50% से लेकर 7.00% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं सीनियर सिटीजन को बैंक 4.25% से लेकर 7.75% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. बैंक 7 से 30 दिन की एफडी पर 3.50% ब्याज दर, 31 से 60 दिन की एफडी पर 4.00%, 61 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर 4.25%, 91 दिन से लेकर 120 दिन की एफडी पर 4.75%, 181 दिन से लेकर 210 दिन की एफडी पर 5.00%, 211 से लेकर 269 दिन की एफडी पर 5.25% ब्याज दर बैंक ऑफर कर रहा हैं.


वहीं 270 दिन से लेकर 364 दिन की एफडी पर 5.50% ब्याज दर, 1 से 1 साल 6 महीने तक बैंक 6.25%, 1 साल 6 महीने से लेकर 2 साल की एफडी 6.75%, 2 साल से लेकर 2 साल 1 महीने तक की एफडी पर 7.00%, 2 साल 1 महीने से लेकर 10 साल तक की एफडी पर बैंक 6.25% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं.


इन बैंकों ने भी बढ़ाया FD की ब्याज दर-
आपको बता दें कि 30 सितंबर 2022 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार चौथी बार अपनी रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.  पिछले 5 महीनों में रेपो रेट में चार बार बढ़ोतरी हो चुकी है. यह 4.00% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच चुका हैं. रेपो रेट की लगातार बढ़ोतरी के कारण कई बैंकों जैसे केनरा बैंक (Canara Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक (Union Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), यस बैंक (Yes Bank) समेत कई बैंकों ने अपने डिपॉजिट्स रेट्स में इजाफा किया है.  


ये भी पढ़ें-


Domestic Air Traffic: सितंबर में हवाई सफर करने वालों की संख्या में हुआ बंपर इजाफा! 65% ज्यादा पैसेंजर्स ने भरी उड़ान