Fixed Deposit Rates: भारत समेत पूरी दुनिया में महंगाई (Inflation) बहुत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में भारत समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों के केंद्रीय बैंक अपने यहां मुद्रास्फीति दर (Inflation Rate) को कंट्रोल करने के लिए अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने इस साल लगातार चौथी बार अपने रेपो रेट (RBI Repo Rate)  में इजाफा किया है. अब रेपो रेट 5.90% तक पहुंच गया है. इसका सीधा असर बैंक की लोन और डिपॉजिट की ब्याज दरों पर पड़ रहा है. जहां एक तरफ लोगों पर EMI का बोझ बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स (Fixed Deposit Rates) और सेविंग खाते (Saving Account) पर ज्यादा रिटर्न भी मिल रहा हैं.


इन दो बैंकों ने बढ़ाया FD पर ब्याज दर-
आरबीआई (RBI) के चौथी बार रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद लगातार कई बैंकों ने अपनी FD रेट्स में इजाफे का फैसला किया है. अब इस लिस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का नाम शामिल हो गया है. दोनों बैंकों ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट रेट्स पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. जहां कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की नई दरें 3 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी है, वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) की नई दरें 10 अक्टूबर 2022 से लागू होगी. कोटक महिंद्रा बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 2.50% से लेकर 6.10% तक ब्याज दर ऑफर करता हैं. वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को 4 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.50% से लेकर 6.00% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए जानते हैं दोनों बैंक के द्वारा अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में-


कोटक महिंद्रा बैंक की 2 करोड़ रुपये से कम की FD  पर मिलने वाला ब्याज दर-
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank FD Rates) अपने सामान्य ग्राहकों को 7 से 14 दिन की एफडी पर 2.50% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं 15 से 30 दिन की एफडी पर बैंक 2.65%, 31 से 45 दिन की एफडी पर 3.25%, 46 से 90 दिन की एफडी पर 3.25%, 91 से 120 दिन की एफडी पर 3.75%, 121 से 179 दिन की एफडी पर 3.75%, 180 दिन की एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक 5.00% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं.


181 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी पर बैंक 5.00%, 270 दिन की एफडी पर 5.00%, 271 से लेकर 363 दिन की एफडी पर 5.25%, 364 दिन की एफडी पर 5.50%, 365 से 389 दिन की एफडी पर 6.00%, 390 दिन की एफडी पर 6.10%, 391 दिन से 23 महीने की एफडी पर 6.10%, 23 महीने की एफडी पर 6.20%, 23 महीने से लेकर 3 साल तक 6.20%, 2 से 3 साल की एफडी पर 6.20%, 3 से 4 साल की एफडी पर 6.10%, 4 से 5 साल तक की एफडी पर 6.10% और 5 से 10 साल तक की एफडी पर 6.10% ब्याज दर कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को ऑफर कर रहा है.


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिलने वाला ब्याज दर-
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank FD Rates) अपने सामान्य ग्राहकों को 2 करोड़ से कम की डिपॉजिट पर 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 7.25% तक रिटर्न दे रहा हैं. बैंक 7 से 15 दिन की एफडी पर 3.50%, 15 से 29 दिन की एफडी पर 3.50%, 30 से 45 दिन की एफडी पर 4.00%, 46 से 90 दिन की एफडी पर 4.00%, 91 से 180 दिन की एफडी पर 4.50%, 181 दिन से 364 दिन की एफडी पर 5.75% पर ब्याज दर मिल रहा हैं.


वहीं बैंक 365 दिन की एफडी से लेकर 500 दिन की एफडी पर 6.25%, 501 दिन से लेकर 749 दिन की एफडी पर 6.75% ब्याज दर मिल रहा हैं. वहीं 750 दिन की एफडी पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 7.25% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. वहीं 751 दिन से लेकर 3 साल की एफडी पर 6.50%, 3 साल से लेकर 5 साल की एफडी 6.50% और 5 से 10 साल की एफडी पर बैंक 6.00% ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. 


ये भी पढ़ें-


PNB Rupay Select Card: यूपीआई से पीएनबी के रुपे कार्ड को लिंक करके छोटे दुकानों पर भी करें क्रेडिट कार्ड से पेमेंट! जानें कार्ड के चार्ज और फायदे


Bima Sugam Portal: बीमा सुगम क्या है? कैसे आप ले सकते हैं इसका फायदा, जानें क्या है ये प्लेटफॉर्म