PNB Rupay Select Card Benefits: जो लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर हैं. हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने यह फैसला लिया है कि अब यूपीआई यूजर्स अब सेविंग अकाउंट की जगह रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. यह सुविधा फिलहाल भी तीन बैंक के ग्राहकों पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) को मिलने जा रही है. यह तीनों बैंकों के रुपे क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन भीम ऐप (BHIM App) पर दिखने लगेंगे.


ऐसे में जिन ग्राहकों के पास पीएनबी रुपे सेलेक्ट कार्ड (PNB Rupay Select Card) हैं उनके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अब आप अपनी पीएनबी रुपे सेलेक्ट कार्ड को भीम ऐप से लिंक करके आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप अपने पड़ोस की दुकान में भी कर सकेंगे. इसके साथ ही पीएनबी रुपे कार्ड का यूज यूपीआई के अलावा आप उन सभी शॉपिंग और मर्चेंट साइट्स पर भी कर सकते हैं जो रुपे (RuPay) कार्ड का यूज करते हैं. अगर आपके पास भी पीएनबी का रुपे क्रेडिट कार्ड हैं तो आप उसे आसानी से भीम ऐप से लिंक कर सकते हैं. आइए हम आपको दोनों ऐप को लिंक करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


BHIM ऐप को रुपे क्रेडिट कार्ड से इस तरह करें लिंक-
1. इसके लिए सबसे पहले आप अपना BHIM ऐप ओपन करें.
2. इसके बाद Link Your Rupay Credit Card Now ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
3. इसमें आपको पीएनबी, यूनियन बैंक या इंडियन बैंक का ऑप्शन दिखेगा जिसमें से पीएनबी रुपे कार्ड को सेलेक्ट करें.
4. अब तीनों में से किसी एक को सेलेक्ट करें और फिर आपके मोबाइल नंबर से लिंक क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
5. अब क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर इसमें डालें और फिर वैलिडिटी फिल करें.
6. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
7. आखिर में एक यूपीआई पिन डालें और आपके पीएनबी रूपे कार्ड के यूपीआई के साथ लिंक हो जाएगा.
8. अब जब भी पेमेंट करना हो यूपीआई QR कोड को स्कैन करें और आसानी से पिन दर्ज करके पेमेंट कर दें.


PNB RuPay क्रेडिट कार्ड पर आपको देना होगा इतना चार्ज-
आपको बता दें कि अगर आप पीएनबी रुपे क्रेडिट कार्ड खरीदना चाहते हैं तो आपको जॉइनिंग फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे. इस कार्ड के पहले यूज पर कस्टमर को 300  से अधिक रिवार्ड प्वाइंट के रूप में मिलेगा. इसके साथ ही रिटेल पेमेंट पर भी एक्स्ट्रा रिवार्ड प्वाइंट की सुविधा मिलेगी. वहीं कार्ड यूजर्स को कॉम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ हर तरह की यूटिलिटी बिल और रेस्टोरेंट आदि पर आपको कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही अलग-अलग मर्जेंट साइट पर आपको 300 से अधिक कैशबैक ऑफर मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम, ये स्टेप करें फॉलो


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल और डीजल के दाम आज बढ़े या घटे, जानिए अपने शहर के फ्यूल रेट