Cyrus Pallonji Mistry Death: साइरस मिस्त्री की कंपनी Shapoorji Pallonji Group (SPG) की स्थापना 1865 में हुई थी. जिसने मुंबई में फुटपाथ का निर्माण कराया और ये कंपनी द्वारा हासिल की गई पहली प्रोजेक्ट थी. बाद में कंपनी ने मालाबार हिल पर जलाशय का निर्माण कराया जिससे  100 सालों तक मुंबई का पीने का पानी मिलता रहा. Shapoorji Pallonji Group (SPG) तब से यह समूह इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में दिग्गज कंपनी के तौर पर उभर चुकी थी. इसके अलावा कंपनी ने मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम, दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन शामिल किया है. 


साइरस के पिता Pallonji Mistry ने हिंदी सिनेमा की एतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम' को बनाने के लिए फाइनैंस किया था. Shapoorji Pallonji Group का ये भारतीय सिनेमा में यह उनका एकमात्र निवेश था. शायद इस फिल्म को बनाने में 12 साल लगे इस लिए बाद में इससे मुंह फेर लिया. 


साइरल मिस्त्री के पिता Pallonji Mistry का निधन इस वर्ष जून में हुआ था जिन्होंने मरते दम तक Shapoorji Pallonji Group   का नेतृत्व किया था. उनके बेटे साइरस मिस्त्री और शापूर मिस्त्री हैं. Pallonji Mistry के मरने के समय तक उनकी संपत्ति 29 बिलियन डॉलर यानि 2.30 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी, जिससे वे दुनिया के 143 वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. वर्तमान में, साइरस मिस्त्री के बड़े भाई शापूर मिस्त्री कंपनी की समान संभाल रहे हैं. 


टाटा समूह के साथ एसपीजी का जुड़ाव 1935 में शुरू हुआ, जब शापूरजी पल्लोनजी ने एफई दिनशॉ एंड कंपनी नामक एक कंपनी खरीदी, जिसकी टाटा संस में 12.5% ​​​​हिस्सेदारी थी. उसके बाद के सालों में यह हिस्सेदारी बढ़ती चली गई. Shapoorji Pallonji Group के पास टाटा संस की 18.37 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा परिवार के बाहर टाटा संस में Shapoorji Pallonji Group की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, जिससे कई लोगों का मानना ​​है कि टाटा समूह के मामलों पर कंपनी की मजबूत पकड़ थी. लेकिन 2016 में साइरस मिस्त्री को अचानक हटाए जाने से मिस्त्री और टाटा के बीच विवाद सामने आ गया.


Shapoorji Pallonji Group ग्रुप टेक्सटाइल, हॉस्पिटैलिटी, बिजनेस ऑटोमेशन से लेकर रियल एस्टेट तक कई बिजनेस में शामिल है. एसपीजी समूह के तहत प्रमुख कंपनियों में शापूरजी पल्लोनजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर, फोर्ब्स टेक्सटाइल्स, गोकक टेक्सटाइल्स, यूरेका फोर्ब्स, फोर्ब्स एंड कंपनी, एसपी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स ग्रुप, एसपी रियल एस्टेट और नेक्स्ट जेन शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें


Cyrus Pallonji Mistry: बगैर टाटा Surname के टाटा समूह के चेयरमैन बनने वाले दूसरे शख्स थे साइरस मिस्त्री


Cyrus Mistry Death: सड़क हादसे में टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत, मुंबई के पालघर में हुआ हादसा