LIC New Children Money Back Plan: देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) पर आज भी देश के करोड़ों लोग भरोसा करते हैं. मध्यमवर्ग (Middle Class) के लिए एलआईसी में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इसका कारण है कि यह बाजार जोखिमों (Market Risk) से दूर होता है और इसमें पैसे डूबने का खतरा बिल्कुल भी नहीं होता है. ऐसे में अपने बच्चों के फ्यूचर प्लानिंग के लिए आप एलआईसी के अलग-अलग स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. उन्हीं स्कीम्स में से एक है न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान (LIC New Children's Money Back Plan). 

न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान का फायदा बच्चों के साथ-साथ सीनियर सीटिजन को भी मिलता है. इस प्लान में नेवेश करने से आप अपने बच्चों के भविष्य की चिंता से मुक्त हो सकते हैं. यह उनके फ्यूचर को सिक्योर करने में मदद करती है. तो चलिए हम आपको LIC का न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान के बारे में विस्तार से बताते हैं- 

LIC का न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान की यह जरूरी बातें--इसे आप बच्चे के 0 वर्ष में होने पर भी खरीद सकते हैं.-12 वर्ष तक के बच्चे इस प्लान को खरीद सकते हैं. -इस बीमा से आपको कम से कम 1,00,000 रुपये निवेश कर सकते हैं और ज्यादा की कोई सीमा नहीं है. -इस पॉलिसी में 60 प्रतिशत पैसा मनी बैक के रूप में और 40 प्रतिशत मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ मिलता है. 

ये भी पढ़ें: Unemployment Allowance: छूट गई है नौकरी और चाहिए बेरोजगारी भत्ता तो इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन, उठाएं इस योजना का लाभ

हर दिन करें 150 रुपये का निवेशआपको बता दें कि LIC का न्‍यू चि‍ल्‍ड्रन्‍स मनी बैक प्‍लान के तहत आपको हर दिन 150 रुपये खर्च करने होंगे. सलाना आपका प्रीमियम 55,000 रुपये का बनेगा. वहीं 25 साल बाद आपके कुल जमा पैसे होंगे 14 लाख जिसमें ब्याज जुड़कर आपको 19 लाख रुपये मिलेंगे. यह नियम बीमाधारक के जिंदा रहने पर है. वहीं इस प्लान के तहत पहली बार इस प्लान की रकम बच्चे के 18 साल के होने पर, दूसरी बार 20 साल के होने पर, तीसरी बार 22 साल के होने पर और 25 साल में यह पॉलिसी मैच्योर हो जाती तो बचे 40 प्रतिशत पैसे आपको बोनस के साथ दे दिए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: Indian Railway: रेलवे टिकट पर लिखे नंबरों का मतलब जानते हैं आप? यहां पढ़े डिटेल्स