Kotak Mahindra Bank: निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक को अपने नए सीईओ की तलाश है. फिलहाल उदय कोटक बैंक के सीईओ हैं. लेकिन आरबीआई के नए नियमों के मुताबिक उन्हें इस पद को छोड़ना होगा. कॉरपोरेट हाउसेज में ये परम्परा चली आ रही है कि प्रोमोटर यानि कंपनी के मालिक के पीछे हटने के बाद उनके बेटे को कंपनी की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है. लेकिन कोटक महिंद्रा बैंक में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. कोटक महिंद्रा बैंक उदय कोटक के बेटे जय कोटक को उनकी जगह सीईओ नियुक्त नहीं करेगी. 


उदय कोटक निजी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ हैं. साथ ही बैंक में उनकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी भी है. कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की 25 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके बावजूद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उदय कोटक ने अपने बेटे को सीईओ नहीं बनाने का फैसला किया है. बैंक ने कह दिया है कि उदय कोटक के बेटे जय कोटक अपने पिता की जगह नहीं लेंगे.  कोटक महिंद्रा बैंक के डायरेक्टर केवीएस मणियन ने कहा है कि जय कोटक सीईओ बनने की रेस में शामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस पद के लिए उनकी उम्र बहुत ही छोटी है और उन्हें बाकी सभी की तरह खुद को पहले साबित करना होगा. माना जा रहा है कि कोटक महिंद्रा बैंक अगले 5 से 6 महीने के भीतर नया सीईओ नियुक्त कर सकती है. उदय कोटक 1985 से कंपनी के सीईओ बने हुए हैं. 


कौन हैं उदय कोटक?
उदय कोटक फिलहाल कोटक महिंद्रा बैंक एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन होने के साथ बैंक के एमडी भी हैं. उन्होंने फाइनैंशियल सर्विसेज, इवेंस्टमेंट बैंकिंग, कार फाइनैंसिंग, इश्योरेंस और म्यूचुअल फंड के कारोबार में कदम रखा. 2003 में आरबीआई ने उनकी कंपनी को बैंकिंग लाइसेंस प्रदान किया था. उदय कोटक का नेटवर्थ बीते साल 14.8 अरब डॉलर था. साथ ही उनकी सलाना सैलेरी करीब 36 करोड़ रुपये है. 


कौन हैं जय कोटक? 
जय कोटक उदय कोटक के बेटे हैं. उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बीए करने के अलावा हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है. उन्होंने McKinsey और  Goldman Sachs के साथ भी काम किया है. 


ये भी पढ़ें 


Paytm Share Crash: पेटीएम के शेयर में 10 फीसदी की बड़ी गिरावट, दिग्गज निवेशक ने ब्लॉक डील में बेचे 1700 करोड़ रुपये के शेयर्स