JSW Infrastructure IPO: सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर के आईपीओ (JSW Infrastructure IPO) को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला है. जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ संस्थागत निवेशकों से मिले शानदार रेस्पांस की बदौलत आवेदन के आखिरी दिन आईपीओ कुल 37.37 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. 


59 गुना सब्सक्राइब हुआ QIB कोटा 


बीएसई डेटा के मुताबिक संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers) के लिए आईपीओ में कुल 7,43,36,284 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे. और इस कैटगरी के लिए कुल 4,24,36,96,632 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा कुल 57.09 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आईपीओ में 3,71,68,141 शेयर्स रिटर्न रखे गए थे. और कुल 59,41,46,448 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी कुल 16 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


रिटेल निवेशकों से मिले बेहतर रेस्पांस 


रिटेल निवेशकों के लिए 2,47,78,761 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 25,54,48,998 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों का कैटगरी कुल 10.31 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ 25 से 27 सितंबर 2023 तक खुला हुआ था. 2 रुपये के फेस वैल्यू पर कंपनी ने 113 से 119 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. 5 अक्टूबर को सफल निवेशकों के डिमैट खातों में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. 6 अक्टूबर 2023 को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की उम्मीद है.  कंपनी आईपीओ के जरिए 2800 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. 


जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का GMP


ग्रे मार्केट में जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का आईपीओ 23 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. ग्रे मार्केट को आदार माने तो जेएसडब्ल्यू इंफास्ट्रक्चर का स्टॉक बीएसई और एनएसई पर 143 रुपये के करीब लिस्ट हो सकता है. 


2006 में बनी थी कंपनी 


जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के वित्तीय परफॉर्मेंस पर गौर करें तो 2022-23 को खत्म वित्त वर्ष पर कंपनी का रेवेन्यू 3372.85 करोड़ रुपये रहा था जिसपर शुद्ध मुनाफा 749.51 करोड़ रुपये रहा था. 2006 में जेएसडब्ल्यू इंफ्रा की स्थापना हुई थी. कंपनी मैरीटाइम रिलेटेड सर्विसेज जिसमें कार्गो हैंडलिंग, स्टोरेज सोल्यूशन और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रदान करती है. कंपनी पोर्ट्स को डेवलप करने के साथ उसे ऑपरेट भी करती है.  


ये भी पढ़ें


Infosys: इंफोसिस में नया अप्रेजल साइकिल शुरू हुआ, अभी तक नहीं मिला पिछला हाइक और बढ़ी हुई सैलरी