Joint Home Loan Benefits: हर व्यक्ति की यह चाहत होती है कि उसका अपना सपने का घर हो. इसके लिए लोग होम लोन (Home Loan) का सहरा लेते हैं. आज कल लगभग साकरे बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (Financial Institution) होम लोन का लाभ लोगों को देते हैं. होम लोन के जरिए घर खरीदना आसान और सस्ता हो जाता (Cheap Home Loan Options) है. ऐसे में कई बार देखा गया है कि दो लोग लोन मिलकर लेते हैं. इसे ज्वाइंट होम लोन (Joint Home Loan) कहा जाता है. ऐसा लोन आप अपनी बहन या पत्नी आदि के साथ भी मिलकर ले सकते हैं. अगर एक व्यक्ति होम लोन लेने का सक्षम नहीं है तो दो लोग मिलकर लोन ले सकते हैं. इस तरह के लोन को ज्वाइंट होम लोन (Joint Home Loan) कहते हैं.


महिलाओं को मिलते हैं कई लाभ
अगर होम लोन में कोई एक भी महिला एप्लीकेंट (Female Applicant for Home Loan) हैं तो उसे कई तरह के लाभ मिलते हैं. इसमें सबसे प्रमुख है कम ब्याज दर. महिलाओं को सामान्य ब्याजदर से लगभग 05 प्रतिशत (5 Basis Points)  की छूट मिलती है.


ज्वाइंट होम लोन के यह हैं फायदे
ज्वाइंट होम लोन से सबसे बड़ा फायदा (Joint Home Loan Benefits) यह रहता है कि इससे कम क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के बाद भी आपको दो लोगों के कारण ज्यादा लोन मिल जाता है. इसके साथ ही ज्वाइंट होम लोन के तहत इनकम टैक्स में भी छूट (Income Tax Rebate) मिलती है. होम लोन के लेने पर धारा 80 C के तहत आपको टैक्स में छूट मिलती है. दोनों कर्जदाता 2 लाख रुपये और 5 लाख रुपये का लाभ उठा सकते हैं.


वहीं आपको बता दें कि ज्वाइंट होम लोन लेने के कुछ नुकसान भी है. इसके तहत अगर आप सही समय पर लोन की EMI नहीं चुकाते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है. इसके साथ ही ज्वाइंट लोन आसानी से मिल तो जाता है लेकिन, यह बैंकों के जोखिमभरा हो सकता है क्योंकि ज्वाइंट लोन (Joint Home Loan Disadvantages) को आप लोन गारंटी (Loan Guarantee) के रूप में नहीं यूज कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


National Family Benefit Scheme: इस योजना के तहत आपको मिलेगी 30,000 रुपये की मदद, जानिए डिटेल्स


Investment Tips: कम समय में निवेश पर ज्यादा पाना चाहते हैं रिटर्न? इन ऑप्शन को करें ट्राई, टैक्स में मिलेगी छूट