Job Loss Insurance: पिछले दो सालों में देश और दुनिया में आर्थिक संकट देखने को मिला है. पहले करोना महामारी (Corona Pandemic) और अब रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण वैश्विक रूप से नौकरियों का संकट उत्पन्न हो गया है. भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों को इस दौरान अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है. मंदी के मंडराते खतरे के बीच कंपनियां अपने कर्मियों की छंटनी कर रही है. ऐसे में नौकरी न होने की स्थिति में घर के खर्च, रेंट और ईएमआई की टेंशन होना लाजमी सी बात है. ऐसे में इस अनिश्चितता के माहौल में आप अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जॉब इंश्योरेंस पॉलिसी (Job Insurance Policy) ले सकते हैं. इसके जरिए नौकरी जाने की स्थिति में आपको इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवर का लाभ मिलता है.


क्या है जॉब इंश्योरेंस कवर?


बता दें कि जॉब इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस की तरह ही होता है. इसमें नौकरी जाने की स्थिति में पॉलिसी होल्डर को इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत में फिलहाल बीमा कंपनियां अलग से जॉब इंश्योरेंस कवर ऑफर नहीं करती हैं. आप जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) या टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) के साथ ही अलग से कुछ शुल्क देकर इस इंश्योरेंस कवर का लाभ ले सकते हैं. अगर आपको कंपनी के दिए गए टर्म और कंडीशन के कारण नौकरी चली जाती है तो ऐसी स्थिति में आप बीमा क्लेम करके कवर प्राप्त कर सकते हैं.


इस तरह प्राप्त करें जॉब इंश्योरेंस कवर?


जैसा कि आपको पहले ही बताया गया है कि भारत में इस तरह की कोई अलग से पॉलिसी नहीं है. आप इसे बाकी टर्म या जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ अलग से शुल्क देकर ऐड करवा सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि आपको राइडर कवर की तरह ही आपको इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे. इसके साथ ही अलग-अलग कंपनियों की टर्म और कंडीशन अलग-अलग है.


जॉब इंश्योरेंस कवर में मिलती हैं ये सुविधाएं-


1. पॉलिसी होल्डर को नौकरी चले जाने की स्थिति में बीमा कंपनी उसे निश्चित वक्त तक आर्थिक मदद देती है.
2. कुछ समय के लिए आपको घर के खर्च चलाने के लिए दूसरा इनकम सोर्स मिल जाता है.
3. कबर और राशि यह कंपनी तय करती है. ऐसे में टर्म और कंडीशन के अच्छी तरह से चेक करवा लें.
4. अगर आप कंपनी से भ्रष्टाचार या किसी गलत काम के कारण निकाले गए हैं तो आपको इस इंश्योरेंस कवर का लाभ नहीं मिलेगा.
5. अस्थाई तौर नौकरी करने वालों को इस इंश्योरेंस कवर का लाभ नहीं मिलता है.


कैसे करें क्लेम?


अगर आपकी अचानक नौकरी चली गई है तो आप अपने रोजगार से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट को लेकर इंश्योरेंस कंपनी को क्लेम करें. इसके बाद कंपनी इस पूरे क्लेम को वेरिफाई करेगी. इसके बाद सभी चीजें सही पाने के बाद ही आपको यह क्लेम दिया जाएगा. ध्यान रखें कि यह इंश्योरेंस पॉलिसी एक अस्थाई राहत है, लेकिन बिना इनकम के यह आपको बढ़ते खर्च के बीच राहत दे सकती है. 


ये भी पढ़ें- SBI Alert: क्या PAN नंबर न अपडेट करने पर आपका एसबीआई खाता हो जाएगा ब्लॉक? जानें इस वायरल मैसेज का सच