Reliance Jio Quarterly Result: सोमवार शाम आए रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों में कंपनी का शानदार प्रदर्शन देखा गया और इसके टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस के भी अच्छे कारोबारी नतीजों ने निवेशकों को खुश किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम और डिजिटल कारोबार यूनिट जियो प्लेटफॉर्म्स का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा.


इस दौरान कंपनी को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और चार्ज बढ़ोतरी से फायदा मिला. हालांकि, एआरपीयू (औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता) पिछले स्तर के समान 181.7 रुपये पर बना रहा. जियो ने कहा कि 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ अब वह देश को 5जी की दिशा में आगे ले जा रही है. यह चीन के बाहर किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर के लिए सबसे बड़ा 5जी कस्टमर बेस है.


जियो प्लेटफॉर्म्स का रेवेन्यू भी शानदार बढ़ा


जियो प्लेटफॉर्म्स का समीक्षाधीन तिमाही में रेवेन्यू 13.3 फीसदी बढ़कर 33,835 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान ऑपरेशन से इनकम 13.4 फीसदी बढ़कर 28,871 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कहा कि उसका एआरपीयू 181.7 रुपये था, जिसमें 5जी सर्विसेज के लिए अभी अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है.


रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने क्या कहा


रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ''जियो अपने अग्रणी नेटवर्क को बनाए हुए है और कई ग्राहक समूहों को अभिनव डिजिटल समाधान दे रहा है. यह ग्राहक जोड़ने और उनसे जुड़ाव के स्तर के मामले में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.'' उन्होंने भरोसा जताया कि जियो एयरफाइबर के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ जियो की बढ़ोतरी जारी रहेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि मोबाइल और फिक्स्ड वायरलेस सेवाओं, दोनों की मदद से ग्राहक आधार को तेजी से बढ़ाने में मदद मिली.


सालाना आधार पर भी कंपनी का धमाकेदार प्रदर्शन


वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स ने 21,423 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी अधिक है.


जियो के पास 1.08 करोड़ से ज्यादा 5जी ग्राहक


उन्होंने कहा कि 1.08 करोड़ से ज्यादा 5जी ग्राहकों के साथ, जियो वास्तव में भारत में 5जी रूपांतरण की अगुवाई कर रही है. जियो ने 2जी यूजर्स को स्मार्टफोन अपनाने में मदद करने से लेकर एआई बेस्ड सॉल्यूशन देने तक, हमेशा देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में अपनी क्षमता साबित की है.


जियो प्लेटफॉर्म्स का पूरे साल का ऑपरेशनल रेवेन्यू ऐसा रहा


जियो प्लेटफॉर्म्स का पूरे साल का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.6 फीसदी बढ़कर 109,558 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम चौथी तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही.


रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 12.4 फीसदी बढ़कर 20,466 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 फीसदी बढ़कर 1,00,119 करोड़ रुपये हो गई.


ये भी पढ़ें


Mark Zuckerberg: मार्क जकरबर्ग ने क्यों खरीदा था इंस्टाग्राम, लीक ईमेल से हुआ खुलासा