Jio Financial Services: रिलायंस इंडस्ट्री की फिनटेक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के पांच महीने से भी कम समय में लार्जकैप सेगमेंट में शामिल हो गया है. म्यूचुअल फंड कंपनियों की संगठन एम्फी के बदलाव करने के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लार्जकैप में एंट्री हुई है.  इसके अलावा हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए टाटा टेक, इरेडा और जेएसब्ल्यू इंफ्रा मिड कैप सेगमेंट के स्टॉक्स में शामिल हो गया है. 


एम्फी (Association of Mutual Funds in India) ने लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों की लिमिट में बदलाव कर दिया है. लार्जकैप स्टॉक्स कहलाने की लिमिट को 49,700 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 67,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. मिडकैप स्टॉक्स कहलाने की लिमिट को 17,400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 22,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. और इसके नीचे के वैल्यूएशन वाले स्टॉक्स स्मॉलकैप की श्रेणी में आयेंगे. एम्फी का ये बदलाव फरवरी 2024 से लागू होगा और एम्फी के अगले बदलाव किए जाने तक जुलाई 2024 तक वैलिड रहेगा. 


एम्फी के इसी बदलाव के चलते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लार्जकैप कैटगरी में शामिल होने जा रहा है. जियो फिन का मार्केट कैप 4 जनवरी 2024 को बाजार बंद होने पर 1.53 लाख करोड़ रुपये रहा है. जियो फाइनेंशियल के अलावा मल्टीबैगर स्टॉक आईआरएफसी, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, मैक्रोटेक डेवलपर्स, पॉलीकैब, आरईसी, श्रीराम फाइनेंस, यूनियन बैंक और इंडियल ओवरसीज बैंक भी लार्जकैप स्टॉक्स में शामिल हो गया है. 



हाल ही में लिस्ट हुए इरेडा, टाटा टेक, जेएसब्ल्यू इंफ्रा तो मिडकैप स्टॉक्स तो बन ही गए हैं. नवंबर 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हिए इरेडा का मार्केट कैप 28,060 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. टाटा टेक का मार्केट कैप 47,517 करोड़ रुपये और जेएसडब्ल्यु इंफ्रा का मार्केट कैप 45000 करोड़ रुपये हो गया है. इनके अलावा सुजलॉन एनर्जी, मझगांव डॉक, एसजेवीएन, कल्याण ज्वेलर्स, निप्पॉन लाइफ, ग्लेनमार्क फार्मा, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण भी स्मॉल कैप से मिडकैप स्टॉक्स के कैटगरी में प्रमोट हो गए हैं. 


ये भी पढ़ें 


Indigo Fuel Charge Cut: सस्ती होगी हवाई यात्रा, इंडिगो ने फ्यूल चार्ज लगाने के फैसले को लिया वाप