Quant Investing: इनवेस्टमेंट की दुनिया के बेताज बादशाह और दिग्गज गणितज्ञ जिम साइमंस (Jim Simons) का निधन हो गया है. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. जिम साइमंस ने अपने गणित के ज्ञान से दुनिया को निवेश की बेहतरीन क्वांट इनवेस्टिंग तकनीक दी. इसे पैसा छापने की मशीन भी कहा जाता है. वह 2010 में रेनेसां टेक्नोलॉजीस (Renaissance Technologies) के सीईओ के पद से रिटायर हो गए थे. उन्होंने 2021 तक कंपनी के चेयरमैन का पद भी संभाला. रिटायरमेंट के समय फोर्ब्स (Forbes) ने उनकी नेट वर्थ 31 अरब डॉलर आंकी थी. उन्हें वॉल स्ट्रीट के सबसे सफल निवेशकों में से एक माना जाता था. उन्होंने वॉरेन बफेट (Warren Buffett) और जॉर्ज सोरोस (George Soros) को भी पीछे छोड़ दिया था. 


रेनेसां टेक्नोलॉजीस का सालाना औसत रिटर्न तीन दशक तक 66 फीसदी रहा


जिम साइमंस ने फाइनेंस वर्ल्ड में तहलका मचा दिया था. उनके ज्ञान के दम पर हेज फंड रेनेसां टेक्नोलॉजीस का सालाना औसत रिटर्न तीन दशक तक 66 फीसदी रहा. ऐसा कमाल का प्रदर्शन अब तक किसी कंपनी का नहीं रहा है. जिम साइमंस का जन्म 1938 में हुआ. उन्होंने 23 साल की उम्र में ही अपनी पीएचडी पूरी कर ली थी. इसके बाद उन्होंने शीत युद्ध के समय अमेरिकी सरकार के लिए कोड ब्रेकर के रूप में काम किया. जिम साइमंस ने कभी भी इस रहस्य का खुलासा नहीं कि उन्होंने अपने सबसे प्रसिद्ध मेडेलियन फंड (Medallion Fund) को एसएंडपी 500 इंडेक्स की तुलना में चार गुना से अधिक रिटर्न देने वाला फंड कैसे बनाया.


वित्तीय विशषज्ञों की जगह फिजिसिस्ट, मेथमीटिशियन और कंप्यूटर एक्सपर्ट को जॉब दिए


उन्होंने 40 साल की उम्र में रेनेसां टेक्नोलॉजीस की स्थापना की. रोचक बात यह थी कि इस कंपनी में उन्होंने वित्तीय विशषज्ञों को नौकरी नहीं दी बल्कि फिजिसिस्ट, मेथमीटिशियन, कंप्यूटर एक्सपर्ट और अन्य वैज्ञानिकों को जॉब दिए. इनकी मदद से उन्होंने निवेश का ऐसा सिस्टम बनाया, जिसने वॉल स्ट्रीट पर धूम मचा दी. उनकी कंपनी की सफलता के चलते अन्य कंपनियों को भी क्वांट इनवेस्टिंग तकनीक पर काम करना पड़ा. 


हमेशा हमारे जीवन पर प्रभाव डालते रहेंगे जिम साइमंस के 5 सिद्धांत 



  1. मैथ के सवाल जितने सुंदर होते हैं, उतनी ही सुंदर एक कंपनी भी हो सकती है. बस उसे बहुत अच्छे तरीके से चलाने की आवश्यकता है.

  2. हमें बुद्धिमान और बेहतर लोगों के साथ रहने की कोशिश करनी चाहिए. उन्हें अपना काम करने दीजिए. उनके ऊपर खुद को थोपने की कोशिश न करें. अगर वे आपसे अधिक होशियार हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी चीज है.

  3. कभी भी भीड़ के पीछे न भागें. अगर हर कोई एक ही समस्या को हल करने की कोशिश कर रहा है तो आप ऐसा न करें.

  4. हमेशा कोशिश करते रहें. आपको जहां जाने की इच्छा है, उसके लिए रास्ते तलाशते रहें.

  5. जिम साइमंस कहते थे कि कई बार किस्मत भी इंसान के जीवन में बड़ा बदलाव ला देती है.


ये भी पढ़ें


Nithin Kamath: आसान हो जाएगा काम! सेबी के इस प्रस्ताव से खुश हुए जेरोधा फाउंडर