Jeff Bezos Warns People about Recession: अमेजन के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने हाल ही में एक टीवी चैनल से बातचीत की है. इस बातचीत में उन्होंने लोगों को आने वाली आर्थिक मंदी (Recession in America) के लिए आगाह किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) में लोगों को फिजूलखर्ची करने से बचने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर के फेस्टिव सीजन (Christmas and New Year Festive Season) में लोगों को टीवी, फ्रिज, कार जैसी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. इन पैसों को मुश्किल दौर के लिए बचाकर रखना समझदारी भरा फैसला हो सकता है.


साल 2023 में आएगी मंदी
CNN से बात करते हुए जेफ बेजोस (Amazon Founder Jeff Bezos) ने यह कहा कि साल 2023 में अमेरिका समेत पूरी दुनिया में मंदी आ सकती है. ऐसे में लोगों के पास मंदी के इस दौर में पैसे होना बहुत आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सलाह दी कि इस दौर में लोगों को महंगी कारें, टीवी आदि जैसी चीजें खरीदने से बचना चाहिए. इसके साथ ही बेजोस ने कहा है कि लोगों के पास हाथों में पैसे होना बहुत आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने इस मुश्किल वक्त में छोटे कारोबार को बचाने की सलाह दी है. उनका कहना है कि अगर छोटे कारोबार के लिए थोड़ा रिस्क कम कर दिया जाए तो यह इनके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. जेफ बेजोस का मानना है कि साल 2023 में देशभर में जबरदस्त आर्थिक मंदी (Recession in America) आ सकती है. दुनियाभर की कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी (Layoffs) कर रही हैं. ऐसे में लोगों को इस मुश्किल आर्थिक दौर में समझदारी से पैसे खर्च करने की जरूरत है.


कई लोगों ने की जेफ बेजोस की आलोचना
जेफ बेजोस की इस सलाह के बाद से कई एक्सपर्ट उनकी आलोचना कर रहे हैं. जोफ बेजोस ने अमेरिकी लोगों को ऑटो सेक्टर में पैसा लगाने से मना किया है. ऐसे में एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि पहले ही सप्लाई चेन में दिक्कतों के कारण ऑटो सेक्टर (Auto Sector) को पिछले दो से तीन सालों में बहुत नुकसान हुआ है. इसके बाद जेफ बेजोस की यह सलाह इस सेक्टर को और नुकसान पहुंचा सकती है. बता दें कि ऑटो सेक्टर अमेरिकी अर्थव्यवस्था का एक बहुत मजबूत पहिया माना जाता है.


जलवायु परिवर्तन के लिए जेफ बेजोस देंगे दान
इसके साथ ही अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (E-Commerce Amazon Founder Jeff Bezos) ने यह भी कहा है कि वह अपनी संपत्ति यानी 124 बिलियन डॉलर के अधिकतर हिस्से को वह जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए प्रयासों पर खर्च करेंगे. उन्होंने हाल ही में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के लिए काम करने वाली संस्था Earth Fund को 10 बिलियन डॉलर का दान किया है. इसके अलावा Smithsonian National Air and Space Museum को स्पेस टेक्नोलॉजी में काम करने के लिए उन्होंने 200 मिलियन डॉलर का दान देने का ऐलान किया है.


ये भी पढ़ें-


KCC: किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ध्यान दें! घर बैठे इन आसान प्रोसेस से अपने कार्ड को करें रिन्यू , जानें