Digital Life Certificate through Doorstep Banking: अक्टूबर का समाप्त होने वाला है और नवंबर देशभर के करोड़ों पेंशनरों के लिए बहुत अहम होता है. इस महीने उन्हें अपना जीवन प्रमाण पत्र यानी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना पड़ता है. केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का मौका मिल रहा है. वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने का मौका मिल रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि जीवन प्रमाण पत्र एक बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सर्विस है, जिसका लाभ केंद्र और राज्य दोनों के पेंशनर उठा सकते हैं.


डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र


ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर कोई पेंशनर बैंक या पोस्ट ऑफिस के बजाय घर से ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना चाहता है तो वह डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए कर सकता है. देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो एसबीआई की नजदीकी ब्रांच से इसके लिए संपर्क कर सकते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डोर स्टेप बैंकिंग का लाभ आप DSB ऐप, वेब पोर्टल या टोल फ्री नंबर के जरिए भी कर सकते हैं.


डोर स्टेप बैंकिंग के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए चाहिए यह जरूरी चीजें-


1. आधार नंबर होना आवश्यक है.
2. मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
3. आधार नंबर पेंशन देने वाले बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस खाते लिंक होना आवश्यक है.
4. बायोमेट्रिक देना भी आवश्यक है.
5. आपके पास PPO नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर, बैंक डिटेल्स आदि जैसी चीजों का होना भी जरूरी है.


कितना देना होगा चार्ज


इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक डोर स्टेप बैंकिंग के लिए ग्राहकों शुल्क देना पड़ता है. यह अलग-अलग बैंकों के हिसाब से तय होता है. आमतौर पर बैंक इसके लिए 70 रुपये और अलग से जीएसटी चार्ज वसूलते हैं. वहीं कुछ बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को फ्री में भी यह सर्विस प्रदान करते हैं.


डोर स्टेप बैंकिंग के लिए इस तरह करें रजिस्ट्रेशन-


1. स्टेट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप सबसे पहले डोर स्टेप बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें.
2. आगे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें.
3. आगे एक ओटीपी आएगा जिसे DSB ऐप पर दर्ज करें.
4. आगे अपना नाम, पिन कोड, ईमेल, पासवर्ड और टर्म और कंडीशन को पूरा करें.
5. आगे अपना पता दर्ज करें और टाइम स्लॉट सेलेक्ट करें.
6. फिर इसके बाद बैंक आपके खाते से डोर स्टेप बैंकिंग चार्ज को डेबिट कर लेगा.
7. फिर आपको सर्विस नंबर मिल जाएगा.
8. बैंक एक एसएमएस भेजेगा जिसमें एजेंट का नाम, मोबाइल नंबर और बाकी डिटेल्स दर्ज होगा.
9. फिर आपके घर पर ही आपका जीवन प्रमाण पत्र जमा हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में उछाल के बाद भी लखनऊ, नोएडा जैसे शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल; जानें नए रेट