Life Certificate Submission Deadline: जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की डेडलाइन करीब आ रही है. सभी पेंशन प्राप्त करने वाले नागरिकों के लिए नवंबर का महीना बहुत अहम होता है. इस महीने में सभी पेंशनरों को अपने जीवित होने का प्रमाण देना पड़ता है. नियमों के मुताबिक, सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2023 के बीच जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलती है. वहीं, 60 वर्ष से अधिक के लोगों को 1 नवंबर से 30 नवंबर, 2023 के बीच इस काम को निपटाना आवश्यक है.


कई तरीकों से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र


लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की डेडलाइन करीब है. अगर आपने अभी तक इस काम को पूरा नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें. वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑफलाइन आप पेंशन जारी करने वाली संस्था जैसे पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. इसके अलावा डोर स्टेप बैंकिंग, पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) फेस ऑथेंटिकेशन, उमंग एप, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के पोस्टमैन और जीवन प्रमाण पोर्टल के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र बिना किसी परेशानी के आसानी से जमा कर सकते हैं.


क्या है जीवन प्रमाण पत्र?


केंद्र या राज्य सरकार के सभी पेंशनरों को साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता है. इससे यह पता चलता है कि पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति जीवित है या नहीं. अगर आप ऐसा करने से चूकते हैं तो पेंशन जारी करने वाली संस्था ऐसे पेंशनरों की पेंशन को बंद कर देती है.


पेंशन बंद होने के बाद क्या होगा?


नियमों के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति नवंबर में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करता है तो उसे दिसंबर, 2023 से पेंशन मिलना बंद हो जाएगी. इसके बाद जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के बाद ही पेंशन मिलेगी. अगर आप दिसंबर के बजाय जनवरी में जीवन प्रमाण पत्र जमा करते हैं तो आपको पुराने महीने के पेंशन का एरियर मिल जाएगा. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका पेंशन मिलती रहे तो नवंबर की डेडलाइन खत्म होने से पहले इस काम को पूरा कर लें.


ये भी पढ़ें-


Subhiksha Fraud Case: आईआईटी से आईआईएम होते हुए बिजनेसमैन बने अब जेल पहुंचे सुभिक्षा के फाउंडर सुब्रमनियन, 20 साल की सजा