JBM Auto Shares: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी JBM Auto Ltd. के शेयरों में शुक्रवार को कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली. इस दौरान इसके शेयर 7 परसेंट से ज्यादा उछल गए. शेयरों में आई इस तेजी के पीछे एक वजह है. दरअसल, जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी को इंटरनेशनल फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन (International Financial Corporation) 100 मिलियन डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है.

शेयरों में 7.68 परसेंट की बढ़त

शुक्रवार को जेबीएम ऑटो के शेयर 7.68 परसेंट की बढ़त के साथ 673.9 रुपये की कीमत तक पहुंच गए. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी के शेयर 24 जुलाई के बाद के अब तक के हाई लेवल पर पहुंच गए हैं और मौजूदा समय में औसत 30-दिवसीय ट्रेडिंग वॉल्यूम के 71 गुना पर कारोबार कर रहे हैं. इस साल शेयर में भले ही 12 परसेंट की गिरावट आई है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 6 परसेंट का उछाल भी आया है. जेबीएम ऑटो का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,916.06 करोड़ है.

जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी को मिला बड़ा ऑर्डर 

जेबीएम ऑटो की सब्सिडियरी कंपनी जेबीएम इकोलाइफ मोबिलिटी को IFC से भारत में अपने इलेक्ट्रिक बस ऑपरेशंस का विस्तार करने के लिए 100 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है. इस लॉन्ग टर्म फंडिंग के चलते कंपनी को महाराष्ट्र, असम और गुजरात के लिए 1,455 मॉर्डन, एयर कंडीशन बस के ऑर्डर को पूरा करने में मदद मिलेगी. यह IFC का एशिया के E-Bus सेक्टर में किया गया पहला और सबसे बड़ा निवेश है.

इस पर बात करते हुए जेबीएम ऑटो के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर निशांत आर्य ने कहा, ''यह पहल आने वाले समय में ई-बसों की संख्या को और तेजी से बढ़ाने की दिशा में कई और आगामी सहयोगों के लिए एक रणनीतिक शुरुआत है.''

इस प्रोजेक्ट का मकसद  CO2 उत्सर्जन में 1.6 अरब किलोग्राम की कमी लाना, 60 करोड़ लीटर से ज्यादा डीजल की बचत करना, 5,500 नौकरियां पैदा करना और एक अरब से ज्यादा यात्रियों को सेवा प्रदान करना है. दिल्ली-एनसीआर की यह कंपनी चीन के बाद दुनिया में ई-बसों की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. कंपनी के पास फिलहाल 11000 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर है. जबकि, 2500 इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर पहले ही पूरे किए जा चुके हैं. 

कंपनी का पहली तिमाही का नतीजा 

कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में जेबीएम ऑटो का नेट प्रॉफिट 10.18 परसेंट उछलकर 36.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 33.40 करोड़ रुपये के मुनाफे से ज्यादा है. कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू 9.56 परसेंट की बढ़त के साथ 1,253.88 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो जून 2024 को खत्म हुई तिमाही में ऑपरेशन से कमाए गए रेवेन्यू 1,144.50 करोड़ रुपये से ज्यादा है.  

ये भी पढ़ें: 

आखिर क्या करके मानेगा चीन? अंधाधुंध खरीद रहा सोना, क्यों गोल्ड इकट्ठा करने के पीछे पड़ा ड्रैगन?