Zomato Share Price: जापान की टेक्नोलॉजी इंवेस्टर सॉफ्टबैंक जोमैटो में हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सॉफ्टबैंक विजन फंड फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो में 10 करोड़ शेयर यानी 1.17 फीसदी की हिस्सेदारी बेच सकती है. 


इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉक डील के जरिए शेयरों की बिक्री होने की संभावना है, जिसकी कीमत 940 करोड़ रुपये होगी और 94 रुपये प्रति शेयर पर इसे सेल किया जाएगा. इससे पहले 30 जून को सॉफ्टबैंक विजन फंड ने 28.71 करोड़ या 3.35 फीसदी से ज्यादा के शेयर बेचे थे. 


सॉफ्टबैंक की जोमैटो शेयरों की बिक्री न्यूयॉर्क बेस्ड टाइगर ग्लोबल के कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने के बाद हुई है. टाइगर ने सोमवार को जोमैटो की 1.44 फीसदी हिस्सेदारी यानी 12.35 करोड़ शेयर 1,124 करोड़ रुपये में बेचे थे. 


इन ​तीन निवेशकों के पास ज्यादातर शेयर्स 


पिछले अगस्त में जोमैटो ने ग्रॉसरी ब्लिंकिट के सभी बिक्री शेयर होल्डर्स को नए इक्विटी शेयर जारी किए थे. इस लेनदेन के बाद जोमैटो ने छह महीने की वैधानिक लॉक इन की जगह इन शेयरों के लिए लॉक इन 12 महीने पर रखा था. इनमें से ज्यादातर शेयरों का स्वामित्व तीन पूंजी निवेशकों सॉफ्टबैंक विजन फंड, टाइगर ग्लोबल और सिकोइया कैपिटल इंडिया के पास है. 


तिमाही में जोमैटो का फायदा 


इस महीने की शुरुआत में जोमैटो ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून के लिए 2 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट को जारी करने का एलान किया था. वहीं कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जोमैटो का प्राइस टारगेट 85 रुपये से बढ़ाकर 120 रुपये कर दिया था. इस प्रॉफिट के बाद जोमैटो का मार्केट कैप 10 बिलियन डॉलर को पार कर गया था. बुधवार को जोमैटो के शेयर 4 फीसदी चढ़कर 98.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें 


Jio Financial Services Share: तूफानी रफ्तार पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर! 5 फीसदी का अपर ​सर्किट