Jan Samarth Portal:  2 दिन पहले देश में क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए जन समर्थ पोर्टल (Jan Samarth Portal) लॉन्च किया गया है. 13 सरकारी योजनाओं के तहत लोन लेने के लिए इस पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन दी जा सकेंगी. जन समर्थ' पोर्टल के जरिए आप अलग-अलग सरकारी योजना का लाभ उठा पाएंगे.

क्या है जन समर्थ पोर्टलजन समर्थ एक ऐसा डिजिटल पोर्टल है जिसपर एक ही प्लेटफॉर्म पर 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं लिंक्ड रखी गई हैं. इन योजनाओं के आवेदक या लाभार्थी आसान स्टेप्स में अपनी एलिजिबिलिटी की जांच कर सकते हैं. जिन योजनाओं को इस पोर्टल से लिंक्ड कर दिया गया है उनपर आवेदन कर सकते हैं और डिजिटल मंजूरी भी हासिल कर सकते हैं.

क्या-क्या सुविधाएं होंगी जन समर्थ पोर्टल परलोन लेने के लिए आवेदन देने से लेकर उसकी मंजूरी तक, पोर्टल में आवेदन की स्थिति और लोन की प्रक्रिया कहां तक पहुंची-ये भी देखा जा सकेगा. इसके अलावा एप्लीकेंट लोन नहीं मिलने या अन्य किसी असुविधा के लिए ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे.

क्या हैं जन समर्थ पोर्टल की खासियतें

  • जन समर्थ पोर्टल पर बैंक और लोन देने वाली कई एनबीएफसी या अन्य संस्थाएं उपलब्ध होंगी जो इस पोर्टल पर आने वाली लोन एप्लीकेशंस पर अपनी मंजूरी दे सकती हैं.
  • इस पोर्टल से बैंकों समेत 125 से ज्यादा फाइनेंशियल संस्थान जुड़ चुके हैं.
  • इस पोर्टल से 13 सरकारी स्कीम के तहत फिलहाल चार कैटेगरी के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • चार कैटेगरी के लोन में शिक्षा, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर, कारोबार की शुरुआत और जीवनयापन लोन शामिल हैं. 

कैसे करेंगे जन समर्थ पोर्टल पर अप्लाई?मौजूदा समय में 4 लोन कैटेगरी हैं और हरेक लोन कैटेगरी के तहत कई सरकारी योजनाएं इसमें लिंक्ड हैं. आपको जिस लोन कैटेगरी के लिए लोन लेना है उसमें जाकर पहले कुछ आसान से सवालों के जवाब देने होंगे. जवाबों के जरिए आप किसी भी पर्टिकुलर स्कीम के लिए अपनी पात्रता या एलिजिबिलिटी जांच सकेंगे. अगर आप एलिजिबिल हैं तो ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे और इसके बाद आपको डिजिटल अप्रूवल भी इसी पोर्टल पर आसानी से मिल सकेगा जिसके जरिए आप लोन ले सकेंगे. 

ये भी पढ़ें

Gold Silver Price: सोने और चांदी में आज कैसा रहा कारोबार, तेजी रही या मंदी- जानें

LIC Stock at All-time Low: एलआईसी के शेयरों में गिरावट जारी, नए निचले स्तर तक लुढ़का-निवेशकों को भारी नुकसान