ITC Share Price: देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी पहली बार बार 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार करते हुए देश की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है और इंफोसिस से छठी सबसे बड़ी कंपनी होने के ताज को कभी भी छिन सकती है. शुक्रवार को आईटीसी के शेयर अपने लाइफटाइम हाई 406.90 रुपये पर जा पहुंचा है. शेयर में शानदार उछाल के चलते हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी को पीछे छोड़ आईटीसी मार्केट कैप के लिहाज से देश की सातवीं बड़ी कंपनी हो गई है. 


आईटीसी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार 


गुरुवार को बाजार बंद होने पर आईटीसी का शेयर 400.30 रुपये पर क्लोज हुआ था और कंपनी का मार्केट कैप 497473 करोड़ रुपये रहा था. लेकिन हफ्ते के आखिरी कारोबार सत्र 21 अप्रैल को आईटीसी का शेयर 1.61 फीसदी के उछाल के साथ 407 रुपये पर कारोबार कर रहा है और इसी के साथ आईटीसी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए  506566 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. एचडीएफसी का मार्केट कैप 503530 करोड़ रुपये है. 


इंफोसिस से छिन सकता है ताज!


इंफोसिस का मार्केट कैप फिलहाल 507680 करोड़ रुपये है. और आईटीसी, इंफोसिस से छठी सबसे बड़ी कंपनी का ताज छिनने से कुछ ही फासले की दूरी पर है. आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज 15.85 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी है. 11.46 लाख करोड़ रुपये के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर, 9.30 लाख करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर, 6.20 लाख करोड़ रुपये के साथ आईसीआईसीआई बैंक चौथे स्थान पर और एचयूएल 5.86 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के स्थान देश की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है.  


एक साल में आईटीसी ने दिया 100 फीसदी का रिटर्न 


2023 में शेयर बाजार में जब भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बैंकिंग आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है तो इस अवधि में आईटीसी के शेयर ने 22 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है.  बीते एक साल में आईटीसी के स्टॉक ने 56 फीसदी, 2 साल में 100 फीसदी और 3 साल में स्टॉक ने 126 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.


ये भी पढ़ें 


IT Sector Hiring: टीसीएस और इंफोसिस के बाद HCL Tech के हायरिंग में भी बड़ी गिरावट, 2022-23 में 57.3 फीसदी कम हुई हायरिंग