ITC Hotels Demerger Update: सिगरेट्स और एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के शेयरधारकों को जिस तारीख का इंतजार था उसका खुलाया हो गया है. आईटीसी लिमिटेड से आईटीसी होटल्स के डिमर्जर प्लान पर मंजूरी लेने के लिए 6 जून 2024 को कंपनी के शेयरधारकों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में आईटीसी होटल्स को अलग कर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराई जाएगी. 


आईटीसी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को ये जानकारी दी है.  आईटीसी ने बताया कि 6 जून 2024 को सुबहर 10.30 बजे इलेक्ट्रॉनिक मोड में ये बैठक होगी. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने कंपनी के सामान्य शेयरधारकों की बैठक बुलाने का आदेश दिया है जिसके बाद ये बैठक बुलाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले बीते वर्ष 14 अगस्त 2023 को कंपनी के बोर्ड की होने बैठक हुई थी जिसमें स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दी थी जिसमें ये तय किया गया कि आईटीसी के हर शेयरधारकों को पैरेंट कंपनी में 10 शेयर के बदले में होटल्स बिजनेस से जुड़ी कंपनी आईटीसी होटल्स का एक शेयर दिया जाएगा.  


डिमर्जर की प्रक्रिया पूरा होने के बाद शेयरधारकों, क्रेडिटर्स, स्टॉक एक्सचेंजों, सेबी, एनसीएलटी और दूसरे रेग्यूलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद आईटीसी होटल्स की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. होटल बिजनेस के डिमर्जर को जो मंजूरी दी गई उसके मुताबिक होटल बिजनेस वाली कंपनी में 40 फीसदी हिस्सेदारी पैरेंट कंपनी के पास रहेगी. बाकी 60 फीसदी हिस्सेदारी आईटीसी के शेयरधारकों के पास होगी. एक रुपये कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू होगा. 


आईटीसी ने डिमर्जर के फैसले की जानकारी देते हुए तब कहा था कि, कंपनी के बोर्ड का मानना है होटल कारोबार तेजी के साथ बढ़ते हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अलग इकाई के रूप में ग्रोथ करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने कहा कि नई होटल इकाई का फोकस बिजनेस के साथ कैपिटल फॉर्मेशन पर रहेगा. साथ ही आईटीसी की संस्थागत ताकत, ब्रांड इक्विटी और गुडविल का फायदा उसे मिलता रहेगा. देशभर में 70 स्थानों पर आईटीसी के 11,600 कमरों साथ 120 होटल्स मौजूद है.


बुधवार को बाजार बंद होने के बाद डिमर्जर पर मंजूरी लेने के लिए शेयरधारकों की बैठक के तारीख का एलान किया गया है. इससे पहले आज शेयर बाजार बंद होने पर आईटीसी का स्टॉक 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 428.90 रुपये पर क्लोज हुआ है. बीते तीन महीने में आईटीसी के शेयर ने निवेशकों को -7.5 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.  


ये भी पढ़ें 


Mutual Fund KYC: केवाईसी कराई या नहीं, म्यूचुअल फंड हो जाएगा होल्ड, यहां करें चेक