IRDAI Website Restore: इंश्योरेंस सेक्टर की रेगुलेटरी संस्था इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) का ऑनलाइन पोर्टल यानी इसकी वेबसाइट डाउन हो गई थी लेकिन अब दोपहर 1 बजे वेबसाइट सुचारू रूप से चल रही है. आज 20 फरवरी को यूजर्स इस साइट को खोलने में असमर्थ हो रहे थे और इसकी चर्चा कई खबरों में की जा चुकी थी.


क्या मैसेज आ रहा था आईआरडीएआई की वेबसाइट पर


अब दोपहर को आईआरडीएआई की वेबसाइट ठीक हो गई है लेकिन सुबह इस मैसेज (देखें तस्वीर) के साथ आईआरडीएआई ने भरोसा दिलाया था कि ये जल्द ही तकनीकी दिक्कतों को सुलझा लिया जाएगा और ऐसा हो गया है.



IRDAI वेबसाइट पर मिलने वाली सुविधाएं


बीमा कंपनियां इस पर नोटिस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर सकती हैं.


पॉलिसीहोल्डर्स, पब्लिक इन्फॉर्मेशन, पॉलिसीहोल्डर इन्फॉरमेशन और क्लेम प्रोसेस पता कर सकते हैं.


रिसर्चर्स और पॉलिसीहोल्डर्स की सुरक्षा, उपभोक्ता शिक्षा के अलावा कई दूसरे मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.


30 दिन के लुक इन पीरीयड का प्रस्ताव


बीमा नियामक आईआरडीएआई ने हाल ही में एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसके तहत बीमा ग्राहकों को देश में जल्द ही एक शानदार सुविधा मिलने जा रही है. कोई भी लाइफ इंश्योरेंस या जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट खरीदने वालों को 30 दिनों का फ्री-लुक पीरियड मिल सकता है. अभी बीमा ग्राहकों को 15 दिनों का फ्री-लुक पीरियड मिलता है.


आईआरडीएआई ने 'बीमा सुगम' के ड्राफ्ट की भी पहल की है


14 फरवरी को इंश्योरेंस रेगुलेटर आईआरडीएआई ने इलेक्ट्रॉनिक मार्केटप्लेस 'बीमा सुगम' या डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक एक्सपोजर ड्राफ्ट जारी किया है. इसे एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन या प्रोटोकॉल के रूप में माना जा सकता है जिस पर इंश्योरेंस पॉलिसी की खरीद, बिक्री, सर्विसिंग और क्लेम सेटलमेंट से लेकर शिकायतों तक का निपटारा किया जा सकता है.  


ये भी पढ़ें


World Inflation: महंगाई से त्रस्त हैं दुनिया के ये देश, 250 फीसदी तक के इंफ्लेशन रेट वाले देश का हाल बेहाल