IRCTC Website Password: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में सफर करने के लिए करोड़ों लोगों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट सबसे ज्यादा जरूरी वेबसाइट है. रोजाना करोड़ों लोग इस वेबसाइट से टिकट बुक कराते हैं. ट्रेन टिकट एजेंट्स भी इसी के जरिए अपने ग्राहकों के ट्रेन टिकट (Train Tickets) बुक कराते हैं. लेकिन अगर कोई इसका पासवर्ड भूल जाएं तो मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.


IRCTC साइट पर मिलने वाली और सर्विसेज
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आपको फ्लाइट्स की बुकिंग की भी सुविधा मिलती है. होटल बुकिंग की सुविधा के साथ ही ई-केटरिंग, बस बुकिंग, हॉलीडे पैकेज, टूरिस्ट ट्रेन की भी सर्विस आप इसी साइट्स से ले सकते हैं. 


अगर पासवर्ड भूल जाएं तो क्या करें
यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप अपना आईआरसीटीसी लॉगिन का पासवर्ड भूल जाएं तो कैसे उसको रीसैट कर सकते हैं. इस पासवर्ड को ऑनलाइन तरीके से आप कैसे री जैनरेट कर सकते हैं ये आप यहां जान सकते हैं. 


यहां जानें आसान सा तरीका 


IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाएं और अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन आईडी डालें


पासवर्ड रीसैट करने के लिए Forgot Password के ऑप्शन पर जाएं.


जो ईमेल आईडी IRCTC के साथ रजिस्टर्ड है वो डालें, यूजर आईडी के साथ जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालें.


IRCTC आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या जो नंबर लिंक्ड है उसपर डिटेल्स भेजेगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं.


आईआरसीटीसी साइट में पासवर्ड चेंज करने के बाद इसे संभालकर रख लें क्योंकि ये साइट यूजर्स से पासवर्ड अपडेट करने के लिए नहीं कहती है और आप अपने पासवर्ड के जरिए जब भी चाहें इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है. 


ये भी पढ़ें


Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की ऐसी दमदार स्कीम जो आसानी से करेगी पैसा डबल, जानें इसे


Journalist Salary: देश की हर खबर पर नजर रखने वाले पत्रकारों को कितनी मिलती है सैलरी, जानें यहां औसत सैलरी का अनुमान