IRCTC Package: देश में अलग-अलग जगहों पर धार्मिक यात्राओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है. इसी तरह आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से दक्षिण भारत की यात्रा कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे की तरफ से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से दक्षिण भारत घुमाया जाएगा. दक्षिण भारत शुभ यात्रा के तहत स्पीलर क्लास में रामेश्वरम, मदुरै, तुरुपति, श्रीशैलम मल्लिकार्जुन की यात्रा कराए जाने का पैकेज आया है.
7 नाइट और 8 दिन का प्लान
IRCTC ने अपनी जानकरी दी कि इसके तहत 7 नाइट और 8 दिन का प्लान बनाया गया है. इस ट्रेन में कुल 720 स्लीपर सीट उपलब्ध हैं. एक व्यक्ति के लिए इस पैकेज की कीमत 15,500 रुपये तय किया गया है. IRCTC यात्रियों की नाइट स्टे के लिए नॉन एसी रूम उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही सुबह की चाय से ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर जो कि सिर्फ वेजिटेरियन होगा, IRCTC की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा. यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस और ट्रेन के अंदर की सिक्योरिटी की सुविधा IRCTC देगी. कहीं भी एंट्री चार्ज, बोटिंग, एडवेंचर स्पोर्ट्स का खर्च यात्रियों का खुद उठाना होगा. किसी भी तरह का अल्कोहल IRCTC के मैन्यू में नहीं है.
बिलासपुर से चलेगी ट्रेन
IRCTC के द्वारा यात्रियों को दक्षिण भारत की सैर कराने की शुरुआत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से की जाएगी. यह ट्रेन 25 मई 2023 को बिलासपुर से खुलेगी. पहले दिन यह ट्रेन बिलासपुर, भतापारा, तिल्दा-नेवरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, तिरोड़ा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम रेलवे स्टेशन होते हुए गुजरेगी. तीसरे दिन 27 मई 2023 को यह ट्रेन रामनाथपुरम पहुंचेगी. यहां से रोड से रामेश्वरम ले जाया जाएगा. इस यात्रा को लेकर IRCTC की तरफ से कुछ गाइडलाइन दिए गए हैं. सभी यात्रियों को वोटर/आधार कार्ड और कोविड-19 टीका का फाइनल डोज का सर्टिफिकेट अपने साथ रखना होगा. यात्रियों जिस होटल में टहरेंगे उनमें से कुछ होटल में लिफ्ट की सुविधा नहीं हो सकती है. इसकी बुकिंग IRCTC के लिंक bit.ly/3MplTrk पर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: India Trade Data: अप्रैल महीने में एक्सपोर्ट में 12.7 फीसदी की गिरावट, 34.66 बिलियन डॉलर का हुआ निर्यात