IRCTC Share Price Update: आईआरसीटीसी के शेयर में बीते दो दिनों से गजब की तेजी देखी जा रही है.  लंबे समय से सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में ये तेजी आई है. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में आईआरसीटीसी के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 742 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि दिन में शेयर 752 रुपये तक जा पहुंचा था. गुरुवार की सुबह शेयर 671 रुपये पर ट्रेड कर रहा था लेकिन दो दिनों में शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 


क्यों आया IRCTC के शेयर में उछाल
दरअसल ऐसी खबरें आई कि आईआरसीटीसी अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए अपने कस्टमर डाटाबेस को बेचने की तैयारी कर रही है जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है.  इसी खबर के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में तेजी देखने को मिली. कंपनी की तरफ से इसे लेकर बयान भी जारी किया गया है. 


कंपनी ने दी सफाई
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, कमर्शियल उपक्रम होने के नाते कंपनी अगल-अलग व्यवसायिक अवसरों की तलाश करती रहती है. जिस प्रकार अलग बिजनेस टेंडर जारी किया जाता है ठीक उसी प्रकार कंसलटेंट की नियुक्ति करने के लिए टेंडर जारी किया गया है. ये कंसलटेंट आईआरसीटीसी और भारतीय रेलवे को मॉनिटाइजेशन एक्टिविटी और आईटी एक्ट 2022 को ध्यान में रखते हुए डिजिटल एसेट्स के मॉनिटाईजेशन को लेकर सलाह देगी. कंपनी ने कहा कि एक सरकारी कंपनी होने के नाते कंपनी टेंडर जारी करती रहती है. 


निचले लेवल से शेयर में 30 फीसदी चढ़ा शेयर
आईआरसीटीसी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. शेयर 1279 के अपने हाई से 56 फीसदी गिरकर 20 जून, 2022 को 568 रुपये के लेवल तक जा लुढ़का था. लेकिन इसके बाद से शेयर में खरीदारी लौटी. 2022-23 की पहली तिमाही के बेहतर नतीजों के चलते भी शेयर में तेजी लौटी और शेयर अपने निचले लेवल से 30 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


Indian Railway: रेलवे आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर? जानिए रेलवे ने क्या दी सफाई


Double Decker Electric Bus: ईंधन पर निर्भरता और प्रदूषण घटाने आ गई भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस