Tatkal Ticket Booking Method: गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) शुरू होने वाली वाली है. ऐसे में ट्रेन में रिजर्वेशन (Railway Reservation) को लेकर मारामारी रहती है. मई और जून के महीने में लोग बड़ी संख्या में घूमने जाते हैं. लेकिन, गर्मियों की छुट्टियों में सबसे बड़ी परेशानी यह रहती है कि ट्रेन में जल्दी रिजर्वेशन नहीं मिलता है. इसके साथ ही कई बार हमें किसी इमरजेंसी में कहीं जाना होता है. ऐसे में रेलवे ने तत्काल टिकट की सुविधा दी है. तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking)  में यात्री केवल 24 घंटे पहले ही टिकट बुकिंग करा सकते हैं.


लेकिन, यात्रियों की ज्यादा संख्या होने के कारण तत्काल टिकट मिलने में भी परेशानी होती है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उस तरीके के बारे में-


मास्टर लिस्ट फीचर क्या है?
ज्यादातर यात्रियों को मास्टर लिस्ट फिचर के बारे में जानकारी नहीं होती है. ऐसे में तत्काल टिकट बनाते समय वह डिटेल्स भरने में समय को बर्बाद कर देते हैं और इस कारण उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिलता है. मास्टर लिस्ट आईआरसीटीसी का एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने और सफर के सभी डिटेल्स को पहले ही भर कर रख सकते हैं. इसके बाद आप जब भी तत्काल की टिकट बुकिंग करेंगे तो आपको डिटेल भरने में समय की बर्बादी नहीं करनी पड़ती है और केवल कुछ ही सेकेंड में ही कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको मास्टर लिस्ट में यात्री डिटेल्स भरने के तरीके के बारे में बताते हैं-


मास्टर लिस्ट फीचर को यूज करने का तरीका-
-मास्टर लिस्ट फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें.
-यहां My Account पर क्लिक करें.
-आगे My Profile पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप Add / Modify Master List पर क्लिक करें.
-यहां आपके सामने रिजर्वेशन फॉर्म ओपन होगा.
-इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग, खाना, बर्थ यानी लोअर, मीडिल या अपर बर्थ फील करना होगा.
-इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
-इसके बाद आपकी मास्टर लिस्ट बन जाएगी.
-अब आपको रिजर्वेशन करते वक्त सिर्फ  My Saved Passengers) List पर जाकर क्लिक करके आप जल्द से जल्द रिजर्वेशन कर सकते हैं.


तत्काल टिकट बुकिंग का समय-
बता दें कि स्लीपर में तत्काल बुकिंग करने के लिए आप सुबह 11 बजे से यह बुकिंग कर सकते हैं. वहीं एसी में यह बुकिंग सुबह 9.30 मिनट से शुरू होती है. इसके साथ ही किस ट्रेन में रिजर्वेशन करना है वह ट्रेन नंबर और बाकी सभी चीजों को तैयार रखना चाहिए. इससे जल्द से जल्द तत्काल टिकट बुकिंग हो जाती है.


ये भी पढ़ें-


New Business Idea: बेहद कम लागत में शुरू करें कटलरी का यह बिजनेस, सरकारी मदद से होगा मोटी कमाई!


Foreign Exchange Reserves: लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी फिसला, RBI ने जारी किया आंकड़ा