Indian Railway Reservation Rules: अगर आप रेलवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हर दिन लाखों यात्री भारतीय रेलवे की सेवाओं का लाभ उठाते हैं.अगर आप ट्रेन में रिजर्वेशन कराते वक्त लोअर सीट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रेन में लोअर बर्थ के लिए सीनियर सिटिजन को प्राथमिकता दी जाती है.


लेकिन, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि सीनियर सिटीजन होने के बाद भी लोगों को लोअर बर्थ नहीं मिल पाती है. इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों की इस परेशानी को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक आसान तरीका बताया है जिससे आपको आसानी से लोअर बर्थ मिल सकता है.


सीनियर सिटीजन को दी जाती है प्राथमिकता
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक यात्री ने ट्विटर पर इस मामले पर सवाल पूछते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए पूछा था, 'मैंने दो लोगों की सीनियर सिटीजन के आधार पर टिकट कराई थी लेकिन, मुझे दो सीट मीडिल और अपर और एक सीट साइट लोअर दी गई थी. इस सवाल का जवाब देते हुए IRCTC ने दिया है. आईआरसीटीसी ने बताया कि रेलवे नियमों के अनुसार ट्रेन केवल उन ही यात्रियों को लोअर और मिडिल बर्थ को प्राथमिकता मिलती है जिनकी उम्र 60 से ऊपर की है.


वहीं अगर कोई महिला ट्रेन में ट्रैवल कर रही है और उसकी उम्र 45 साल से ऊपर की है तो उसे लोअर बर्थ या मिडिल बर्थ को प्राथमिकता मिलती है. इसके साथ ही रेलवे ने बताया कि अलग दो लोग साथ में ट्रैवल कर रहे हैं जिसमें एक सीनियर सिटीजन है तो रेलवे इस प्राथमिकता पर विचार करता है. वहीं 2 से अधिक सीनियर सिटिजन पर यह सुविधा नहीं मिलती है.


लोअर बर्थ प्रिफरेंस का करें चुनाव
आपको बता दें कि अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं है लेकिन लोअर बर्थ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग करते समय बर्थ प्रिफरेंस का चुनाव कर लें. इसके बाद रेलवे अपने नियमों के अनुसार आपको लोअर सीट अलॉट कर सकता है. ऐसे में आप यात्रा के दौरान खिड़की का आनंद उठा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


Google Pay और PhonePe के जरिए मिनटों में लें लोन, जानें आप्लाई करने का आसान प्रोसेस


WhatsApp के आने के बाद UPI पेमेंट सिस्टम में कैसे इंकलाब आ जाएगा, 10 करोड़ यूजर जुड़ जाएंगे