IPO Update: साल 2022 में आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए शानदार रहा. इस साल कई कंपनियों ने शेयर मार्केट (Share Market) में अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं. साल 2022 खत्म होने से पहले भी दो कंपनियां अगले हफ्ते शेयर मार्केट में नए आईपीओ लेकर आने वाली हैं. यह दोनों इनीशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer) यानी आईपीओ करीब 2,000 करोड़ रुपये का होगा.


दोनों आईपीओ के मार्केट में लॉन्च होने के बाद दिसंबर में लॉन्च होने वाले आईपीओ की संख्या 5 हो जाएगी. साल 2022 की बात करें तो कुल 36 कंपनियों में 62,000 करोड़ रुपये का आईपीओ के जरिए जुटाए गए हैं. ऐसे में इन दो आईपीओ के बाद कुछ रकम की संख्या बढ़कर 64,000 करोड़ रुपये हो गया है.


इन दो कंपनियों का IPO खुलेगा अगले हफ्ते
जिन दो कंपनियों का आईपीओ अगले हफ्ते खुलेगा उसका नाम है केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies IPO) और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics IPO). केफिन टेक्नोलॉजीज एक टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म हैं, वहीं एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स एक मैन्युफैक्चरिंग सेवा देने वाली कंपनी है.


केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ
केफिन टेक्नोलॉजीज का आईपीओ मार्केट में 19 दिसंबर, 2022 को को आने वाला है. इसमें आप 19 से 21 दिसंबर, 2022 तक पैसे निवेश कर सकते हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल आईपीओ है यानी इसके तहत कोई नई शेयर्स जारी नहीं किए जाएंगे. कंपनी के प्रमोटर्स ही अपने शेयर्स बचेंगे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 1,500 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाने की तैयारी है. इसका प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रति शेयर के बीच में तय हुआ है. ध्यान देने वाली बात ये है कि KFin Technologies एक ग्लोबल स्तर की फाइनेंशियल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है. यह म्यूचुअल फंड्स के साथ और मलेशिया, फिलीपींस और हांगकांग की प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीम्स को सोल्युशन प्रदान करती हैं.


एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ
देश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइडर एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) कंपनी का IPO भी अगले हफ्ते यानी 20 दिसंबर, 2022 खुलने जा रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 दिसंबर को ही खुल जाएगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 475 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी का प्राइस बैंड 234-247 रुपये तय किया है. बता दें कि Elin Electronics कंपनी कई प्रमुख ब्रांड के लिए लाइट, पंखे और किचन के सामान बनाती है.


इस महीने आए तीन IPO
दिसंबर में अबतक तीन आईपीओ मार्केट में आ चुके हैं. इसमें सबसे बड़ा आईपीओ देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला विनयार्ड्स (Sula Vineyards) का है. इसके अलावा लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Landmark Cars और फाइनेंशियल सेवा प्रदान करने वाली कंपनी Abans Holding का आईपीओ दिसंबर के पहले और दूसरे हफ्ते में आ चुका है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, क्या आपके शहर में आज कम हुए पेट्रोल-डीजल के भाव?