Zepto IPO: भारतीय शेयर बाजार में साल 2025 में कई जानी-मानी कंपनियों से लेकर छोटी-छोटी कंपनियों का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लॉन्च हो चुका हैं. अब निवेशकों को साल 2026 का इंतजार है. हर दिन की जरूरी सामानों को डिलीवर करने वाली क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो भी अगले साल अपना आईपीओ ला सकती है.

Continues below advertisement

टीवी 9 भारतवर्ष में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी 26 दिसंबर 2025 को कंपनी चुपचाप अपना ड्राफ्ट पेपर सेबी में जमा करने वाली है. कंपनी की ओर से आईपीओ का साइज 11 हजार करोड़ रुपये या उससे ज्यादा हो सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. जेप्टो को लेकर मिली यह जानकारी सूत्रों के हवाले से बताई जा रही हैं...

गोपनीय तरीके से आईपीओ की तैयारी

Continues below advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेप्टो आईपीओ के लिए गोपनीय तरीका अपनाने की तैयारी में है. कंपनी सेबी के पास अपने ड्राफ्ट दस्तावेज सार्वजनिक किए बिना शुरुआती बातचीत कर सकती है. हाल के समय में कई कंपनियां ऐसा कर चुकी हैं. जेप्टो बाजार की स्थिति को देखते हुए और नियामक से शुरुआती सुझाव लेकर फैसला लेने का विचार बना रही है.

जेप्टो का वर्किंग मॉडल

आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा ने जेप्टो की स्थापन की थी. जेप्टो 10 मिनट में किराना का सामान पहुंचाने का काम करने वाला प्लेटफॉर्म है. पिछले कुछ दिनों में भारत के शहरी क्षेत्रों में जेप्टो ने बड़ी तेजी के साथ अपना विस्तार किया है. साथ ही कंपनी अपनी शुरुआत से लेकर अब तक करीब 16,000 करोड़ रुपये का फंड जुटा चुकी हैं.  

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, जानें 26 दिसंबर को सोना खरीदने के लिए कितना करना होगा खर्च