Upcoming IPO: साल 2024 की शुरुआत से ही कंपनियां लगातार आईपीओ बाजार में उतार रही हैं. 15 जनवरी से शुरू हो रहे हफ्ते में भी शेयर बाजारों पर 4 आईपीओ (IPO) आने वाले हैं. ये चारों कंपनियां शेयर मार्केट पर 1,280.7 करोड़ रुपये का खेल शुरू करेंगी. 15 जनवरी को बाजार में मैक्सपोजर (Maxposure) और मेडी असिस्ट हेल्थकेयर (Medi Assist Healthcare) के आईपीओ दस्तक देंगे. इसके बाद 19 जनवरी से कोंसटेलेक इंजीनियर्स (Konstelec Engineers) और एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी (Addictive Learning Technology) के आईपीओ के लिए दाव लगाए जाएंगे. आइए एक नजर इन कंपनियों और उनके आईपीओ पर डाल लेते हैं. 


मैक्सपोजर आईपीओ 


मीडिया एवं एंटरटेनमेंट कंपनी मैक्सपोजर ने 20.26 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ लाया है. यह 15 से 17 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने 31 से 33 रुपये के प्राइस बैंड पर पूरी तरह से फ्रेश इशू निकाला है. इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को हो सकती है. ग्रे मार्केट पर इसका प्राइस 35 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा है. आपको इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कम से कम 1.32 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. 


मेडी असिस्ट हेल्थकेयर 


इंश्योरेंस कंपनियों को थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन प्रदान करने वाली बेंगलुरु स्थित मेडी असिस्ट हेल्थकेयर का इश्यू 1,171.58 करोड़ रुपये का है. यह ऑफर फॉर सेल के जरिए लाया जा रहा है. इसमें फ्रेश शेयर जारी नहीं होंगे. आईपीओ पर पैसा सोमवार 15 से बुधवार 17 जनवरी तक लगाया जा सकेगा. कंपनी के शेयरों के लिस्टिंग BSE और NSE पर 22 जनवरी को होगी. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 397 से लेकर 418 रुपये के बीच तय किया है. मेडी असिस्ट का शेयर ग्रे मार्केट में 54 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है. रिटेल सब्सक्राइबर्स को कम से कम 14,630 रुपये लगाने पड़ेंगे.


कोंसटेलेक इंजीनियर्स 


कंपनी ने 28.70 करोड़ रुपये का आईपीओ बाजार में उतारा है. इसका प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये के बीच रखा गया है. इस पर आप 19 से 22 जनवरी तक दाव लगा सकेंगे. इसकी लिस्टिंग 25 जनवरी को हो सकती है. निवेशकों को इसके कम से कम 2000 शेयर खरीदने पड़ेंगे.


एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी


इस एडटेक कंपनी का आईपीओ 60.16 करोड़ रुपये का है. इसमें 41.37 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही 1.6 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल में होंगे. यह आईपीओ 19 से 23 जनवरी तक खुला रहेगा. निवेशकों को इस पर कम से कम 1.40 लाख रुपये लगाने होंगे. ग्रे मार्केट पर इस आईपीओ ने धूम मचा रखी है. इसका ग्रे मार्केट प्राइस 125 रुपये प्रीमियम पर चल रहा है.


ये भी पढ़ें 


Export Ban: गेहूं, चावल और शक्कर के एक्सपोर्ट पर लगा बैन नहीं हटेगा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी