New IPO Ahead: भारतीय शेयर बाजार के लिए आजकल अस्थिर माहौल तो देखा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मार्केट में कई अलग-अलग सेक्टर्स से नई ऑफरिंग आ रही हैं. इस बीच खबर आई है कि दलाल स्ट्रीट पर इस फेस्टिव सीजन में कम से कम 7 आईपीओ आने वाले हैं जो प्राइमरी मार्केट में उतरने वाले हैं.
इन आईपीओ में जो नाम शामिल हैं वो हैं आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, ला ट्रेवेन्यूस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (इक्सिगो), यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड, ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (मेदांता हॉस्पिटल), नावी टेक्नोलॉजीस लिमिटेड, सिग्नेचर ग्लोबल और सैनको गोल्ड एंड डायमंड्स. इन सब की कुल रकम देखी जाए तो ये कुल मिलाकर 10,215 करोड़ संयुक्त रूप से बाजार से जुटाने की योजना बना रही हैं. हालांकि इश्यू की साइज और तारीख फिलहाल अस्थाई रूप से सामने आई है और बाजार की परिस्थिति के अनुरूप या अन्य कारकों से बदल सकती है. हम यहां आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.
INOX Green Energy Services Ltd (IGELS)ये कंपनी आईनॉक्स विंड की एक सब्सिडियरी है और इसकी बाजार से 740 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अक्टूबर के आखिर तक सेबी के पास न्यू ऑफर डॉक्यूमेंट जमा कराने की संभावना है. INOX GFL ग्रुप ने इस साल फरवरी में अपना आईपीओ लाने की कोशिश की थी पर बिना कारण बताए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) वापस ले लिया था. कंपनी की योजना आईपीओ से जुटाए गए 740 करोड़ रुपये से कर्ज चुकता करने और सामान्य कॉरपोरेट डेवलपमेंट पर करने की है.
Le Travenues Technology (Ixigo)इक्सीगो जो एक डिजिटल ट्रैवल एग्रीगेटर है अपना आईपीओ लाने के लिए सेबी से दिसंबर 2021 में ही मंजूरी ले चुकी है पर अभी इसने अपने आईपीओ की डेट का एलान नहीं किया है. इसका आईपीओ नए इश्यू और ऑफर फॉर सेल का संयुक्त संयोजन होगा. कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू से 750 करोड़ रुपये जुटाने की और 850 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाने की है. इस तरह इसका कुल आईपीओ साइज 1600 करोड़ रुपये का होगा.
Uniparts Indiaइंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशंस प्रोवाइडर यूनीपार्ट्स इंडिया ने आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास डीआरएचपी फाइल कर दिया है. इसके मुताबिक शुरुआती शेयर सेल पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा जिसमें 15,731,942 शेयरों की बिक्री प्रमोटर ग्रुप एंटीटी और मौजूदा इंवेस्टर्स के जरिए की जाएगी. ये कंपनी का आईपीओ लाने का तीसरा प्रयास है.
Global Health Limited (Medanta Hospital)ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड (मेदांता हॉस्पिटल) जिसके तहत मेदांता ब्रॉन्ड के हॉस्पिटल्स आते हैं वो भी शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. अपने आईपीओ के जरिए कंपनी की 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. जुटाई गई पूंजी से कंपनी कर्ज खत्म करेगी और अन्य कॉरपोरेट कार्य पूरे करेगी. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के फ्रेश सेल जारी किए जाएंगे और 4.84 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.
ग्लोबल हेल्थ लिमिटेड के बारे में बात करें तो ये डॉक्टर नरेश त्रेहन की कंपनी है और उत्तर भारत में निजी क्षेत्र में बड़ी मल्टी-स्पेशियलिटी देखभाल प्रदाता कंपनी है. इसके नेटवर्क में फिलहाल 4 हॉस्पिटल्स ऑपरेशनल हैं जो गुरुग्राम, इंदौर, रांची और लखनऊ में स्थित हैं. एक हॉस्पिटल पटना में कंस्ट्रक्शन के चरण में है और दूसरा नोएडा में बनना प्रस्तावित है.
Navi Technologiesनावी टेक्नोलॉजीज जो फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की फिनटेक फर्म है, इसको भी सेबी से आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिल गई है. नावी टेक का आईपीओ 3350 करोड़ रुपये का होगा और पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा. इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरीज नावी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड (NFPL) नावी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (NGIL) के लिए किया जाएगा. सेबी के पास जमा ऑफर डॉक्यूमेंट के मुताबिक कंपनी की मंशा 2370 करोड़ रुपये NFPL में लगाने की है और 150 करोड़ रुपये NGIL में लगाए जाएंगे. बाकी बची पूंजी का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कॉरपोरेट उद्यमों के लिए किया जाएगा.
Senco Gold and Diamondsसैनको गोल्ड एंड डायमंड्स की आईपीओ के जरिए दलाल स्ट्रीट से 525 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. सेबी के पास जमा DRHP के मुताबिक कंपनी 325 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी और 200 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. ओएफएस के जरिए प्रमोटर SAIF पार्टनर्स इंडिया अपने शेयर बेचेंगे. हालांकि कंपनी की प्री-आईपीओ प्लेसमेंट की भी योजना हो सकती है जिसमें 65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे.
सैनको गोल्ड एंड डायमंड्स का हैडक्वार्टर कोलकाता में है. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टोर की संख्या के आधार पर देश के पूर्वी भाग में सबसे बड़ी संगठित ज्वैलरी रिटेलर कंपनी है.
Signature Global सिग्नेचर ग्लोबल ने सेबी के पास 1000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए डीआरएचपी फाइल कर दिया है और इसके मुताबिक कंपनी 750 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू सेल के जरिए जारी करने वाली है. बाकी 250 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. ओएफएस हिस्से में प्रमोटर शेयरधारक सर्वप्रिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड और निवेशक शेयरधारक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन प्रत्येक 125 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेंगे. ओएफएस के हिस्से को हटाने के बाद, आईपीओ से जुटाई आय का उपयोग सिग्नेचर ग्लोबल द्वारा लिए गए कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक रूप से प्री-पेमेंट या री-पेमेंट के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें